ब्रेकअप करने जा रहे है लेकिन भूलकर भी न करें ये गलतियाँ
ब्रेकअप के बाद भी आपको कुछ ऐसी गलतियों को करने से बचना है जिसका पछतावा आपको न हो। अगर आप ब्रेकअप करने जा रहे है तो इन बातों पर आपको खास ध्यान देना चाहिए और भूलकर भी इन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
Breakup Mistakes: हर रिश्ता हमेशा एक जैसा नहीं होता है लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते है जिसे हम अपने आप अपने तरीके से जोड़ते है लेकिन कई बार कई कारणों की वजह से आपको उस रिश्तें को खत्म करने का फैसला करना ही पड़ता है। हालांकि ये फैसला काफी मुश्किल होता है लेकिन कुछ फैसले होते भी जरुरी है। आप पार्टनर के साथ जो सपने देख रहे है वो उस सपने पर खरा नहीं उतर पा रहा होता है तो आपको अलग होने का फैसला लेना ही पड़ता है। ये फैसला लेने के बाद और ब्रेकअप के बाद भी आपको कुछ ऐसी गलतियों को करने से बचना है जिसका पछतावा आपको न हो। अगर आप ब्रेकअप करने जा रहे है तो इन बातों पर आपको खास ध्यान देना चाहिए और भूलकर भी इन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
Also read: क्या है 2–2–2 रूल और यह आपके शादी के रिश्ते में कैसे बदलाव ला सकता है?
पब्लिक में न करें ब्रेकअप

कई लोग अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने में बहुत जल्दबाजी करते है और इसीलिए मौका नहीं देखते है और कही भी अपनी बात रख देते हैं। अगर ब्रेकअप किसी लड़ाई के कारण हो रहा है तो गुस्से में आकर भी कई लोग पब्लिक प्लेस पर ब्रेकअप कर बैठते है। लेकिन आपको ऐसा करने से हमेशा बचना चाहिए। पब्लिक और सोशल मीडिया में अपने ब्रेकअप की जानकारी नहीं देनी चाहिए ऐसा करने से दोनों पार्टनर की ही बदनामी होगी। जिससे पार्टनर के सम्मान को ठेस पहुँच सकती है इसलिए हमेशा अपने ब्रेकअप को प्राइवेट रखने की कोशिश करें।
जल्दबाजी में न लें कोई फैसला
कई बार कपल अपने बीच होने वाले छोटे मोटे झगड़ों से ब्रेकअप का फैसला ले लेते हैं। कभी भी जल्दबाजी में फैसला न लें बल्कि रिश्ते को और एक दूसरे को थोड़ा समय दें। अगर आप सच में अलग होना भी चाहते है तो अलग होने की वजह सही रखें और उस पर बने रहें। ऐसा न हो कि जल्दबाजी में ब्रेकअप कर लें और फिर बाद में आपको इस बाद का पछतावा हो।
बहुत लोगों से न लें ब्रेकअप की सलाह

अपने पार्टनर के साथ रिश्ता ख़त्म करना बहुत बड़ा फैसला होता है ऐसे में जाहिर सी बात है कि आप अपने करीबियों से ब्रेकअप को लेकर सलाह लेते है। ऐसे में लोगों का अपने जीवन में रिश्ते को लेकर अलग अलग अनुभव होता है ऐसे अलग अलग लोगों की सलाह आपके जीवन पर गलत प्रभाव कर सकता है। इसलिए ऐसे फैसलों के लिए अपनी सोच और अपने दिल की ही सुनें।
ना करें कोई झूठी उम्मीद

बहुत से कपल्स के बीच ब्रेकअप होने के बाद एक दूसरे के साथ टच में रहने और दोस्त बने रहने का वादा करते है। लेकिन कभी भी कपल्स को ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से दोनों ही पार्टनर्स को एक दूसरे के साथ उम्मीदें रहती है और दोनों को ब्रेकअप के बाद मूव ओन करने में भी परेशानी होती है। इसलिए अगर आपने अलग होने का फैसला लिया है तो पूरी तरह से अलग हो एक दूसरे के साथ टच में रहने का कोई वादा न करें।
