बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में बीएससी में टॉप करने के बाद अमित ने मन बना लिया कि वो एक साइंटिस्ट बनना चाहती हैं, लेकिन उसके पहले उनकी शादी हो गई। लेकिन शादी, फैमिली और घर की जिम्मेदारियों को उन्होंने बहाना न बनने दिया और अपनी पढ़ाई जारी रखी। इस बीच एक बड़े हादसे में उन्हें मल्टिपल फ्रैक्चर का भी सामना करना पड़ा, लेकिन ये भी उनके हौसलों को तोड़ नहीं सका। अमित ने न सिर्फ एमएससी में टॉप किया, फिर पीएचडी भी किया और आज एक सफल साइंटिस्ट है। 
 
चुनौतियों का यूं किया सामना
अमित कहती हैं कि शुरू में सबको लगता था कि हो गई पढ़ाई, अच्छे नम्बर तो आ गए, अब जॉब या आगे पढ़ाई करने की क्या जरूरत है। लेकिन मुझे लगता था कि जब मैं कोई गलत बात नहीं कर रही हूं, तो मैं क्यों पीछे हटूं। अपने परिवार में सबको मनाना ही मेरे लिए बड़ी चुनौती थी। 
 
जब खुद पर हुआ गुमान
वह मेरे लिए सबसे गर्व का समय था जब युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के सोसाइटी ऑफ इथनो बॉटनी में मेरे शोध को सबसे ज्यादा प्रोत्साहन मिला था और मेरे रिसर्च के सर्वश्रेष्ठ होने पर हमारे देश का झंडा सभी देशों के झंडों से आगे लहराया गया था। मेरे लिए वो लम्हा भी यादगार है जब मेरे पीएचडी कंप्लीट करने के बाद मेरे नाम के साथ डॉ जुड़ने की खुशी मैंने अपनी सास के चहरे पर भी देखी थी। 
 
हर महिला के अंदर होती है कुछ करने की इच्छा
जब मेरी सास ने मुझे ये बताया कि उनकी भी ख्वाहिश थी कि उनके नाम के आगे डॉ लगे, तो मैंने खूब रिसर्च किया और सोच-समझकर, उन्हें समझाकर नैचुरोपैथी में उनका एडमिशन करवाया। शुरू में तो वो झिझकीं, लेकिन फिर तीन साल में उन्होंने भी अपना कोर्स पूरा कर लिया। उनके नाम के आगे डॉ देखकर उन्हें जितनी खुशी मिली, उससे ज्यादा सुकून मुझे मिला।
 
मैं हर महिला को यही संदेश देना चाहती हूं कि वो खुद का आकलन करें। मैंने ये महसूस किया है कि महिलाएं खुद ये नहीं समझ पाती की वो क्या क्या कर सकती हैं। 
 
ये हैं उपलब्धियां
  • बतौर साइंटिस्ट एपीजे यूनिवर्सिटी से जुड़ी हैं
  • पर्ययावरण, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए कर रही हैं काम 
  • ‘वुमन द अचीवर्स’ की हैं लेखिका

 

 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 

ये भी पढ़े-

निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी? 

आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह

तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां 

 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।