मेरी उम्र 35 वर्ष है। मेरे सिर के पीछे बीच में एक लिम्फ नोड है जो बढ़ रही है। दो साल पहले, यह बहुत छोटी थी और दिखाई नहीं देती थी लेकिन पिछले चार महीनों में इसका आकार तीन गुना बढ़ गया है। इसे दबाने पर दर्द होता है। मैं इसे बढऩे से कैसे रोक सकता हूं?
— अक्षय शर्मा, नई दिल्ली

आपने जो लिखा है उससे लगता है कि नोड्युल के आकार में वृद्धि हो रही है और हर बार यह बढ़ जाती है। यह एक लिम्फ नोड हो सकता है, या यह सिस्ट भी हो सकती है। अगर यह बढ़ रही है तो इसे हल्के में न लें। गंभीरता से और तुरंत इसकी जांच कराना बेहद आवश्यक है। नोड के बढऩे का कारण जानने के लिए आपको एफएनएसी कराने की जरूरत है। रिपोर्ट के आधार पर ही आपका इलाज किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़े-

मेरी नाक और गालों पर झाइयां हैं, इन्हें साफ करने के लिए मैं क्या करूं?

मेरे पति कभी-कभी ड्रिंक करते हैं, अब उन्हें पेटदर्द और अपच है, यह क्या समस्या है?

 क्या मेरे 6 साल के बेटे के संपूर्ण विकास के लिए गाजर खाना काफी है?

आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।