खासियत

इस घड़ी को आप पर्सनलाइज्ड कर सकते है .इसमें आप क्रोनोग्राफ फेस ,मॉड्यूलर फेस,एनिमेटेड जेलीफिश,तितलियां और अपने फोटो भी आप लगा सकते हैं।

फीचर्स

1-यह घड़ी आपको सनराइज-सनसेट बताती है, 2-केलेंडर ,इवेंट्स,डेली एक्टीविटी लेवल जान सकते है,3- मौसम की जानकारी ,आपकी लोकेशन भी 4- कौनसा संगीत आप सुनना चाहते हैं। 5- हार्ट-रेट मॉनिटर कर सकती है । 6-यह जी पी एस ,और वाई-फाई से आपकी सभी दैनिक क्रियाओं का रिकार्ड रख सकती हैं और आपके स्वभाव को जानकर दिनभर उसी अनुसार निर्देश देती है ।

 

 

हेल्थबेंड भी है एप्पल वॉच –

इस घड़ी को आप एक हेल्थ बैंड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक एक्टीविटी एप है जो बताएगा कि आपकी कितनी कैलोरी बर्न हुई ,आप दिनभर में कितना चले,कितना आराम किया,कितना खाया,कितना वर्क आउट किया । यह बिल्कुल आपके निजी फिटनेस ट्रेनर की तरह काम करेगी आपके लक्ष्य को पाने में मदद करेगी.

 

 
 
 

 

कीमत – 

ऐप्पल वाच स्पोर्ट के 38 एमएम वेरिएंट की कीमत 30,900 रुपये से शुरू होगी और 42 एमएम वेरिएंट ऐप्पल वाच स्पोर्ट 34,900 रुपये में मिलेगा। दोनों ही कीमतें सारे टैक्स को मिलाकर हैं। सबसे महंगा ऐप्पल वाच एडिशन भारत में 14.2 लाख रुपये में मिलेगा। वाच के बैंड के सारे रेंज भी भारत में पेश किए जाएंगे जिसकी कीमत 3,900 रुपये से शुरू होगी। ऐप्पल वाच (स्टेनलेस स्टील केस) की भारत में कीमत 48,900 और 95,900 रुपये के बीच होगी।

भारत में ऐप्पल वाच एडिशन की कीमत 8,20,000 रुपये (18 केरेट रोज़ गोल्ड केस के साथ व्हाइट स्पोर्ट बैंड) से शुरू होगी।ऐप्पल वाच की 52,900 रुपये (स्टेनलीस स्टीनल केस के साथ व्हाइट स्पोर्ट बैंड) और ऐप्पल वाच एडिशन की 9,90,000 रुपये (18 केरेट रोज़ गोल्ड केस के साथ व्हाइट स्पोर्ट बैंड) से शुरू होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 कौनसे आई फोन के साथ है कम्पेटिबल –

यह एप्पल वॉच ,आईफोन 5,आईफोन 5c ,आईफोन 5s ,
आईफोन 6 ,आईफोन 6 PLUS,
लेटेस्ट मॉडल आईफोन 6s ,आईफोन 6sPLUS , IOS 8.2

रेटिंगकुल मिलाकर लगा कि फर्स्ट जेनरेशन डिवाइस होने के बावजूद ऐप्पल वाच बहुत हद तक पॉलिश्ड है। हमें ऐप्पल वाच की कीमत ज्यादा लगी, खासकर महंगे वेरिएंट की।यह एक लग्जरी प्राडक्ट है जो खास वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी है। इसलिए हम इसे 3.5 रेटिंग देते है।