जब फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान से ये पूछा गया कि उनके अनुसार उनकी और काजोल की हिट जोड़ी को कौन रिप्लेस कर सकता है और उन्होंने जवाब में अराध्या और अबराम का नाम लिया, तो बस, फिर क्या था, ये दोनों स्टार जोड़ी बन गए। और इन दोनों को स्टार बनाने में जो कसर बची थी उसे फिल्म ‘वजीर’ के प्रमोशन के दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने पूरी कर दी। शाहरुख की टिप्पणी पर उनकी राय पूछने पर उन्होनें कहा कि शाहरूख के मुंह में घी, शक्कर और बहुत कुछ।

अराध्या के बारे में दादा अमिताभ बच्चन और पेरेन्ट्स ऐश्वर्या व अभिषेक बच्चन के फैन्स को तभी कुछ पता चलता है जब वह फैमिली के साथ बाहर या ऐश्वर्या के साथ शूट पर जाती है।

अबराम की फोटो शाहरुख खान अपने फैन्स के लिए अक्सर सोशल साइट्स पर डालते रहते हैं।
