कम कीमत में बेस्ट हैं ये स्मार्ट वॉच, बेस्ट डील्स में यहां से खरीदें: Deals For Smartwatch
Best Deals For Smartwatch

Deals For Smartwatch: आज के इस तेजी से बढ़ते समय में, घड़ी भी अब सिर्फ वॉच नही बल्कि स्मार्ट वॉच बन चुकीं है। और युवाओं के बीच यह काफी ट्रेंडिंग है और हर किसी की डिमांड बन चुकी है, देखा जाए तो स्मार्ट वॉच आपको एक स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ काफी जरूरी चीजें ट्रैक करने के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट है। स्मार्ट वॉच हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक करने के लिए आजकल काफी इस्तेमाल किया जा रहा है।

तो क्या आप भी स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं? अगर हां, और आपकी विश लिस्ट में भी कोई स्मार्ट वॉच है। जिसके महंगे होने के कारण आप उसे खरीद नही पा रहे हैं, तो शायद ये आर्टिकल आप ही के लिए है। आइए आज आपको कुछ बेहतरीन दमदार फीचर्स वाली ट्रेंडी स्मार्ट वॉच के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप कुछ बेस्ट डील्स में खरीद कर अपना बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

स्मार्ट वॉच खरीदने के लिए बेस्ट डील्स: Best Deals For Smartwatch

Deals For Smartwatch
Best Deals For Smartwatch

नॉइज कलरफिट पल्स स्मार्ट वॉच : Noise Colorfit Pulse Smart Watch

4.29 cm की एचडी डिस्प्ले के साथ मिल रही यह वॉटरप्रूफ स्मार्ट वॉच इस समय की बहुत पॉपुलर वॉच है। इसके फीचर्स भी कमाल के हैं, इसमें आपको 60 स्पोर्ट्स मोड्स, 150 वॉच फेसेज, फास्ट चार्जिंग, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, एलसीडी लाइट ओर भी ना जाने कितने फीचर्स मिल रहे हैं। इस स्मार्ट वॉच की मार्किट वैल्यू 4,999 रुपए है। जबकि आप इसे एमेजॉन से सिर्फ और सिर्फ 1,119 रुपए में 76% छूट के साथ अपना बना सकते हैं।

फायर-बोल्ट फीनिक्स स्मार्ट वॉच : Fire-Boltt Phoenix Smart Watch

1.3 इंच फुल टच डिस्प्ले के साथ मिल रही ये 240*240 के हाई रेजोल्यूशन वाली स्मार्ट वॉच की बैटरी भी एकदम दमदार है। एक बार चार्ज करने के बाद आप इसको सात दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का भी ऑप्शन मिल रहा है। AI वॉइस असिस्टेंट, मेटैलिक बॉडी, 120+ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ मिल रही इस लग्जरी घड़ी की मार्केट वैल्यू 12,499 रुपए है, लेकिन आप इस शानदार घड़ी को एमेजॉन से 82% की छूट के साथ सिर्फ 2,199 रुपए में अपना बना सकते हैं।

यह भी देखें-हैवी पीरियड्स हैं परेशान, तो इन टिप्स की मदद से करें हैंडल: Heavy Periods

बोट वेव कॉल स्मार्ट वॉच : Boat Wave Call Smart Watch

एक साल के वॉरंटी कार्ड के साथ मिल रही ये पर्पल कलर की स्मार्ट वॉच स्टाइलिश और कूल लुक के लिए एकदम बढ़िया है। इसमें आपको ब्लुटूथ कॉलिंग, मल्टी स्पोर्ट मोड्स, एचडी डिस्प्ले, फिटनेस ट्रैकर आदि फीचर्स मिल रहे हैं। इसकी बैटरी लाइफ तो इतनी जबरदस्त है कि आप इसको एक बार चार्ज करने के बाद 10 दिन तक चला सकते हैं। 5,999 रुपए की मार्किट वैल्यू वाली इस घड़ी को आप एमेजॉन से 1,999 रुपए में अपना बना सकते हैं।

हैमर ऐस 1.69″ ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्ट वॉच : Hammer Ace 1.69″ Bluetooth Calling Smart Watch

यह स्मार्ट वॉच बजट में फिट है और क्वॉलिटी, फीचर्स और स्टाईल में हिट है। बढ़िया रेटिंग के साथ मिल रही इस घड़ी में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए स्पीकर और डायलिंग पैड का फंक्शन भी मिलता है। कैमरा, ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर के साथ मिल रही ये स्मार्ट वॉच एकदम पॉकेट फ्रैंडली है। आप एमेजॉन ऐप से इस शानदार वॉच को सिर्फ 1,099 रुपए में 73% छूट के साथ अपना बना सकते हैं।

क्रॉसबीट्स हसल स्मार्टवॉच : CrossBeats Hustle Smartwatch

15 दिन से ज्यादा की बैटरी लाइफ वाली ये स्मार्ट वॉच बेहद स्टाइलिश है। इसमें आपको AI हैल्थ ट्रैकर भी मिलता है जिससे आप अपनी हार्ट बीट, ऑक्सीजन लेवल आदि को समय समय पर चेक कर सकते हैं। 150+ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ मिल रही ये स्मार्ट वॉच आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठेगी, जहां इसकी मार्किट वैल्यू 7,999 रुपए है वहीं आप इसे एमेजॉन से 75% की छूट के साथ 1,989 रुपए में अपना बना सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...