Overview: जानिए अगस्त के मौसम में कौन सा मोड सबसे बेहतर है
अगस्त में AC का सही मोड चुनना सिर्फ ठंडक पाने का ही नहीं, बल्कि बिजली बचाने का भी आसान तरीका है। Dry Mode और सही तापमान सेटिंग से आप नमी और उमस दोनों से छुटकारा पा सकते हैं। याद रखें — स्मार्ट इस्तेमाल से आपका AC ज्यादा असरदार और किफायती बन सकता है।
AC to Save Power: बरसात के मौसम में हवा में नमी ज़्यादा और तापमान तुलनात्मक रूप से कम होता है, लेकिन फिर भी उमस हमें AC ऑन करने पर मजबूर कर देती है। ज़्यादातर लोग अगस्त में भी AC को उसी मोड पर चलाते हैं, जो उन्होंने गर्मियों में इस्तेमाल किया था। नतीजा — बिजली का बिल बढ़ता है और आराम भी पूरा नहीं मिलता। अगर आप अगस्त में AC का सही मोड इस्तेमाल करेंगे, तो आपको ठंडक भी मिलेगी और बिजली की बचत भी होगी।
गर्मियों और अगस्त का फर्क समझें
गर्मियों में तापमान बहुत ज़्यादा होता है, लेकिन अगस्त में मॉनसून के कारण नमी बढ़ जाती है। इस समय हवा को ठंडा करने से ज़्यादा, नमी कम करना ज़रूरी होता है।
Dry Mode का महत्व

अगस्त में AC का Dry Mode सबसे बेहतर काम करता है। यह हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी को खींचकर कमरे को ठंडा और कम उमस वाला बना देता है।
Cool Mode कब चुनें
अगर बाहर का तापमान 30°C से ज़्यादा है और नमी कम है, तो Cool Mode ठीक रहेगा। लेकिन लगातार बारिश में यह मोड ज़रूरी नहीं होता।
Fan Mode का उपयोग
अगर तापमान कम है लेकिन हल्की उमस है, तो Fan Mode हवा के सर्कुलेशन के लिए पर्याप्त है। यह बिजली भी बचाता है।
सेट करें सही तापमान

अगस्त में AC को 24-26°C पर सेट करना सबसे बेहतर है। इससे ठंडक आरामदायक रहेगी और बिजली की खपत भी कम होगी।
ह्यूमिडिटी लेवल पर ध्यान दें
अगर आपके AC में ह्यूमिडिटी इंडिकेटर है, तो इसे 50-60% के बीच रखने की कोशिश करें। यह स्तर शरीर को सबसे ज़्यादा आराम देता है।
फ़िल्टर की सफाई ज़रूरी
बरसात में धूल और नमी की वजह से AC के फ़िल्टर जल्दी गंदे हो जाते हैं, जिससे कूलिंग घट जाती है। हफ्ते में एक बार इन्हें साफ करना न भूलें।
