Beach, waterfall, and snowy hill station.
Beach, waterfall, and snowy hill station.

Summary: अगस्त में घूमने की 5 सबसे खूबसूरत जगहें

अगस्त के महीने में बारिश और हरियाली के साथ घूमने का अनुभव बेहद खास होता है। ये जगहें अगस्त में घूमने के लिए शानदार विकल्प हैं।

August Tourist Places: बारिश की फुहारें, हरियाली से ढकी धरती और हल्की ठंडक का एहसास अगस्त का महीना अपने साथ एक अलग ही ताजगी लेकर आता है। इस मौसम में भारत का प्राकृतिक सौंदर्य अपने चरम पर होता है। मानसून की बूंदों के बीच अगर घूमने की योजना बनाई जाए, तो मन और तन दोनों को शांति का अनुभव होता है।

अगस्त में कई स्कूलों में छुट्टियां होती हैं, वहीं स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों की वजह से लंबा वीकेंड भी मिल सकता है। ऐसे में यह महीना ट्रैवलिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो अगस्त के मौसम में अपनी खूबसूरती से मंत्रमुग्ध कर देती हैं।

आइए जानते हैं ऐसी ही 5 शानदार डेस्टिनेशन के बारे में जो अगस्त में घूमने के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं…

Crowded beach in Goa.
Goa

अगर आप समुंदर की लहरों और तटीय हवा के बीच कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो अगस्त में गोवा एक शानदार विकल्प है। मानसून के मौसम में गोवा की हरियाली निखर जाती है और समुद्र किनारे की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। इस समय यहां कम भीड़ होती है, जिससे आपको शांति के साथ इस जगह का आनंद लेने का अवसर मिलता है। डूडसागर वॉटरफॉल्स अगस्त में अपने पूरे यौवन पर होते हैं और पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं। मानसून के मौसम में गोवा एक अलग ही रोमांटिक और रिफ्रेशिंग रूप में दिखता है।

Scenic view of Mussoorie hills at sunset.
Massoorie

उत्तराखंड की खूबसूरत पहाड़ी नगरी मसूरी अगस्त के महीने में बादलों से ढकी रहती है। यहां की वादियों में हरियाली और शांति का अद्भुत मेल देखने को मिलता है। कैम्पटी फॉल, गन हिल और कंपनी गार्डन जैसे आकर्षण इस मौसम में और भी हरे-भरे हो जाते हैं। रोमांटिक कपल्स के लिए यह जगह एक परफेक्ट मानसून डेस्टिनेशन है, वहीं परिवारों के लिए भी यह एक आरामदायक और शांत अनुभव देती है।

Snow-covered train station in Shimla.
shimla

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला भी अगस्त में घूमने के लिए शानदार जगहों में से एक है। यहां की हल्की बारिश और ठंडी हवाएं मन को सुकून देती हैं। मॉल रोड, रिज और कुफरी जैसे प्रसिद्ध स्पॉट्स मानसून के दौरान बेहद खूबसूरत लगते हैं। बारिश के बाद यहां की वादियां ताजगी से भर जाती हैं। साथ ही शिमला बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन है, जहां प्रकृति की गोद में कुछ शांत और सुंदर पल बिताए जा सकते हैं।

Lush green hills with waterfalls.
Meghalay

अगर आप कुछ अनदेखा और अनोखा अनुभव करना चाहते हैं, तो उत्तर-पूर्वी भारत का राज्य मेघालय अगस्त के महीने में बिल्कुल उपयुक्त जगह है। इसे ‘बादलों का घर’ कहा जाता है और चेरापूंजी, शिलॉन्ग और मावलिननोंग जैसी जगहें इस मौसम में अद्भुत रूप में दिखती हैं। यहां की झरने, जीवित रूट ब्रिज, स्वच्छ गांव और रहस्यमयी गुफाएं मानसून के जादुई अनुभव को और गहराई देती हैं। बारिश की नमी और हरियाली यहां की पहचान बन जाती है।

‘भारत का स्कॉटलैंड’ कहा जाने वाला कुर्ग अगस्त में हरियाली की चादर ओढ़ लेता है। यह जगह खासतौर से कॉफी बागानों, नेचर ट्रेल्स और ट्रैकिंग के लिए जानी जाती है। यहां की हल्की बारिश वातावरण को और भी सजीव बना देती है। फोटोप्रेमियों के लिए यह एक ड्रीम डेस्टिनेशन है। साथ ही, कुर्ग की शांत वादियां और नयनाभिराम घाटियां एक शांति भरा अनुभव देती हैं।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...