हाइपर पेरेंटिंग क्या है? जानिए बच्चे पर क्या पड़ता है इसका असर: Hyper Parenting
Hyper Parenting

हाइपर पेरेंटिंग क्या है? जानिए बच्चे पर क्या पड़ता है इसका असर

हाइपर पेरेंटिंग का असर बच्चों पर काफी ज्यादा बुरा पड़ता है। इसलिए अपने बच्चे पर हावी होने के बजाय उनके साथ प्यार भरा व्यवहार करें और उनके साथ फ्रेंडली व्यवहार करें।

Hyper Parenting: हाइपर पेरेंटिंग का प्रभाव अक्सर बच्चे के आत्म-सम्मान और दूसरों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की उनकी क्षमता पर देखा जाता है। ये प्रभाव वयस्कता तक बने रहते हैं। हाइपर पेरेंटिंग का एक बार प्रभाव होने के बाद इससे पहचानना और दूर करना काफी मुश्किल हो जाताता है। परिणामस्वरूप, इसके बारे में पहले से जागरुक होना बहुत ही जरूरी होता है। “हाइपर पेरेंटिंग” के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि यह पेरेंटिंग स्टाइल को बयां करती है। इसमें माता-पिता अपने बच्चों को काफी ज्यादा कंट्रोल करके रखते हैं। इसका असर बच्चे के स्वभाव पर काफी ज्यादा नकारात्मक होता है। आइए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से-

Also read : दूसरों के सामने बच्चे की बेइज्जती करने से हो सकते हैं ये नुकसान

हाइपर पेरेंटिंग एक तरह का पेरेंटिंग का स्टाइल है, जिसमें माता-पिता अपने बच्चों की हर गलतियों और समस्याओं को हल करने का प्रयास करते हैं। इस तरह की पेरेंटिंग से प्रभावित माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे हर प्रयास में उत्कृष्टता हासिल करें।

Hyper parenting
Hyper parenting

शिक्षा का यह तरीका एक तरह से काफी ज्यादा आर्टिफिशियल हो जाता है, जिसका असर बच्चों पर काफी ज्यादा नकारात्मक पड़ता है। इस तरह की पेरेंटिंग में माता-पिता अपने बच्चों की किसी भी तरह की गलती को स्वीकार नहीं करते हैं और उनके अंदर खुद निर्णय लेने की क्षमता को विकसित नहीं होने देते हैं। कुछ मामलों में, हाइपर पेरेंटिंग के परिणाम अल्पावधि में फायदेमंद हो सकते हैं। हालांकि, इसका सकारात्मक प्रभाव लंबे समय तक नहीं रहता है।

तनाव : अगर आप भी अपने बच्चों पर हर चीज के लिए दबाव डालते हैं और हर चीज में अव्वल आने के लिए प्रेशर करते हैं, तो इसका असर आपके बच्चे के मन पर पड़ता है। इस तरह की पेरेंटिंग में पल रहे बच्चे काफी ज्यादा तनावपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं।

Hyper parenting
Effect of hyper parenting on children

हमेशा रहते हैं डरे-डरे : हाइपर पेरेंटिंग की वजह से बच्चा हमेशा सहमा-सहमा सा रहता है। वे हमेशा शांत-शांत से नजर आते हैं। उन्हें भीड़ में जाने से लेकर अपने लिए निर्णय लेने तक में डर लगता है। उन्हें हमेशा अकेला रहना पसंद होता है।

माता-पिता को समझते हैं दुश्मन : हाइपर पेरेंटिंग स्टाइल की वजह से बच्चा अपने माता-पिता को हमेशा दुश्मन समझते हैं। आगे चलकर वे अपने माता-पिता से नफरत तक करने लग जाते हैं।

Hyper parenting
Hyper parenting

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मानसिक रूप से मजबूत हो, तो उनके ऊपर हर चीज के लिए दबाव न डालें। इसका असर उनके ऊपर नकारात्मक पड़ सकता है।