बीती रात मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की भांजी नयनतारा की प्री-वेडिंग पार्टी थी। जिसमें बॉलीवुड के सितारों ने भी अपनी शिरकत दी थी। लेकिन पार्टी में सबसे ज्यादा छाईं हुई थीं तो वो थी अंबानी गर्ल्स यानी श्लोका मेहता, ईशा अंबनी और अंबनी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट। इन तीनों के लुक ने पार्टी में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
सोशल मीडिया पर भी तीनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरें वायरल होने की वजह उनकी खूबसूरती तो है हि लेकिन इसी के साथ एक खास वजह यह भी है कि उनकी ड्रेस काफी अट्रैक्टिव थी। जो कि तीनों पर खूब जंच रही थी।
सबसे पहले बात करते है ईशा अंबानी की। ईशा का लुक हमेशा से ही सिंपल और क्लासी रहा है। ईशा ने अनामिका खन्ना की जंप-सूट स्टाइल साड़ी वियर की है।

अब बात करते है श्लोका मेहता की, शलोका ने मोव कलर का लॉन्ग जैकेट और गरारा वियर किया है। उनका लुक तीनों में से सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। शलोका ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए ओवर-साइज इयररिंग्स पहने हुए है।

वहीं राधिका मर्चेंट रेड इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में बहुत क्यूट लग रही है। उनकी ड्रेस साड़ी, प्लाजो और जैकेट का कॉम्बिनेशन है। जो कि खूबसूरती के साथ वियर किए गए है।
