अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी पीरामल ने हाल ही में अपनी कजिन की वेडिंग अटेंड की थी। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हवा की तरह फैल गई है। ईशा की तस्वीरें देख उनके फैंस उनके लुक की खूब तारिफ कर रहे हैं।
पार्टी में ईशा ने अबु जानी संदीप खोसला की डिज़ाइन की गई लेस साड़ी पहनी थी। लिलेट की आकर्षक साड़ी गोल्ड का भी काम था। इस डिज़ाइनर डुओ ने इस साड़ी के लिए फ्रेंच शानटिली लेस का इस्तेमाल किया था, जिसे पहनने के लिए हल्का और नाज़ुक माना जाता है।
उन्होंने इस साड़ी को एक ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ के साथ पहना था। इस ब्लाउज़ में क्रिस्टल और सीक्विन का काम था। इस साड़ी की खास बात थी इसकी डायमंड बेल्ट। इस बेल्ट की वजह से साड़ी का पल्लू एक तरफ खूबसूरती से बांधा गया था।
ईशा के इस खूबसूरत लुक को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लग रही हैं। ईशा ने अपनी इस लेस साड़ी के साथ डायमंड जूलरी को स्टाइल किया था। उन्होंने एक स्ट्रिंग नेकलेस के साथ इयररिंग्स और बैंगल्स पहने थे।
