दिल्ली आसपास के वेडिंग हॉटस्पॉट
हमारे देश भारत में शादी के लिए ऐसी जगहें चुनने का ट्रेंड बढ़ रहा है जहां सुंदर नजारे, शानदार रिसॉर्ट्स, और खास मेहमाननवाजी हो।
Destination Wedding Near Delhi: दिल्ली को शादियों के लिहाज़ से बहुत ही उपयुक्त माना जाता है। राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि इसके आसपास भी कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जो वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में काफी लोकप्रिय हैं। हमारे देश भारत में शादी के लिए ऐसी जगहें चुनने का ट्रेंड बढ़ रहा है जहां सुंदर नजारे, शानदार रिसॉर्ट्स, और खास मेहमाननवाजी हो। अगर आप दिल्ली और उसके आसपास की खूबसूरत जगहों पर शादी करने का सोच रहे हैं तो ये पांच वेडिंग हॉटस्पॉट आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकते हैं। इन जगहों पर आप बजट में शादी रचा सकते हैं।
Also read: दिल्ली की टिपिकल शादी
जयपुर

राजधानी दिल्ली से करीब 5-6 घंटे की दूरी पर जयपुर एक शानदार वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। ‘पिंक सिटी’ के नाम से मशहूर जयपुर शहर में कई खूबसूरत महल और हवेलियाँ हैं जो शादी के लिए एक शाही माहौल तैयार करती हैं। सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस, आमेर फोर्ट जैसे स्थानों पर शादी करना किसी सपने जैसा होता है। जयपुर की शादियों में राजस्थानी सजावट, ढोल-नगाड़े और पारंपरिक राजस्थानी आतिथ्य का अनोखा अनुभव मिलता है। शाही ठाठ-बाट से भरपूर माहौल और यहां के शानदार पैलेस शादी के खास पलों को यादगार बना देते हैं।
अलीगढ़

दिल्ली से लगभग 2 घंटे की दूरी पर स्थित अलीगढ़ में कई वेडिंग रिजॉर्ट और फार्महाउस मौजूद हैं जो शादी के लिए बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं। अलीगढ़ अपने खुली और बड़ी जगहों के लिए प्रसिद्ध है, जहां आराम से शादी का हर फंक्शन मनाया जा सकता है। इस जगह पर ‘सूरजगढ़ किला’ और ‘कुमार रिजॉर्ट’ जैसे स्थान शादियों के लिए काफी लोकप्रिय हैं। इन जगहों पर न सिर्फ खूबसूरत सजावट की जाती है, बल्कि शादी का हर फंक्शन बड़े आराम से मनाया जा सकता है। यहां के वेडिंग वेन्यू बजट में भी आ जाते हैं।
मसूरी

दिल्ली से लगभग 6-7 घंटे की दूरी पर बसी मसूरी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ भी कहा जाता है। मसूरी की ठंडी और खूबसूरत वादियों में शादी का अपना ही मजा है। यहाँ के लक्ज़री रिसॉर्ट्स शादी के लिए एक परफेक्ट वेन्यू माने जाते हैं। मसूरी का मौसम साल भर सुहावना रहता है, और यहां की हरी-भरी वादियाँ और पहाड़ियां शादी को और भी रोमांटिक बना देते हैं। मसूरी में आप आउटडोर वेडिंग कर सकते हैं। खूबसूरत पहाड़ों के बीच शादी की रस्में निभाना एक यादगार अनुभव होगा।
अलवर

दिल्ली से लगभग 3 घंटे की दूरी पर स्थित अलवर एक शांत और सुंदर वेडिंग डेस्टिनेशन है। यहां के पुराने किले और महल शादी के लिए एक राजसी माहौल प्रदान करते हैं। ‘नीमराना फोर्ट पैलेस’ और ‘तिजारा फोर्ट’ जैसे स्थान यहाँ के लोकप्रिय वेडिंग वेन्यू हैं। नीमराना फोर्ट एक पहाड़ी पर स्थित है जिसके चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत नजारा होता है। इस जगह का शाही सेटअप शादी के पलों को और भी भव्य बना देता है। अलवर का शांत माहौल और यहां की ऐतिहासिक जगहें शादी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं।
ऋषिकेश

दिल्ली से लगभग 5-6 घंटे की दूरी पर स्थित ऋषिकेश भी एक बेहतरीन वेडिंग डेस्टिनेशन है। गंगा नदी के किनारे बसी इस जगह की खूबसूरती और शांत माहौल शादी के लिए एकदम सही है। यहाँ पर कई ऐसे रिसॉर्ट्स और आश्रम हैं जो शादी के आयोजन के लिए प्रसिद्ध हैं। ‘गंगा किनारे’ शादी करना बेहद खास माना जाता है। ऋषिकेश की प्राकृतिक सुंदरता और यहां की धार्मिकता शादी को एक खास माहौल देती है। साथ ही, यहाँ पर शादी के बाद रिवर राफ्टिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज़ का भी लुत्फ उठाया जा सकता है।
