बच्चे के बेडरूम की दीवार को सजाने के लिए इन आइडियाज की लें मदद: Bedroom Wall Decoration Ideas
Bedroom Wall Decoration Ideas

Bedroom Wall Decoration Ideas: आज के समय में लोग घरों में बच्चे के लिए अलग से कमरा बनवाना पसंद करते हैं। घर में अब बच्चों को भी अलग से स्पेस की जरूरत होती है और इसलिए उनकी जरूरतों का पैरेंट्स खास ख्याल रखते हैं। लेकिन जब घर में किड्स रूम की बात हो तो उसे अच्छी तरह से डेकोरेट करना भी बेहद जरूरी है। जब बच्चों का कमरा खास तरह से सजाया जाता है तो इससे आपके नन्हें-मुन्हों को काफी अच्छा लगता है और उन्हें कमरे में एक अपनापन फील होता है।

यूं तो बच्चों के कमरों को डेकोरेट करने के लिए आपके पास अनगिनत आइडियाज हैं, लेकिन इनमें भी आपको दीवारों को सजाने पर खासा ध्यान देना चाहिए। अगर किड्स रूम की दीवारों को खास तरह से सजाया जाता है तो पूरे कमरे में ही जान आ जाती है। अमूमन लोग किड्स रूम की दीवारों पर ब्राइट व कलरफुल पेंट करवाना पसंद करते हैं। लेकिन आपके पास इसके अलावा भी कई अन्य ऑप्शन हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बच्चे के बेडरूम की दीवार को सजाने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

Also read: 7 तरह मिरर आपके बेडरूम को देंगे शानदार लुक: Bedroom Mirror Ideas

बच्चे के बेडरूम की दीवारों को सजाने के लिए वॉल म्यूरल्स का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें भी आप अलग-अलग थीम को ध्यान में रखकर वॉल म्यूरल्स चुन सकते हैं। मसलन, अगर आप नेचर थीम चुन रहे हैं तो ऐसे में जंगल या अंडरवाटर म्यूरल्स बनवाए जा सकते हैं। चूंकि आप इसे बच्चों के कमरे में बनवा रहे हैं, इसलिए चमकीले रंगों का उपयोग करें और बंदर, डॉल्फ़िन या पक्षियों जैसे जानवरों को शामिल करें। इसी तरह, आप स्पेस थीम में ग्रहों, सितारों, रॉकेट और अंतरिक्ष यात्रियों के साथ एक वॉल म्यूरल्स क्रिएट करें। आप बच्चों के बेडरूम में फैंटेसी थीम, जिसमें महल, ड्रेगन, परियों या सुपरहीरो आदि हो, उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

बच्चे के बेडरूम की एक दीवार को बतौर गैलरी वॉल भी क्रिएट किया जा सकता है। यह देखने में बेहद ही क्लासी लगता है। इसके लिए आप एक दीवार पर बच्चे की आर्ट डिस्प्ले करें। आप उसे फ्रेम करवाकर हैंग करें। आप समय-समय पर बच्चे की अलग-अलग आर्ट को हैंग कर सकते हैं। वही, आप फैमिली फ़ोटो, यादगार पलों और कुछ अच्छे पलों का कोलाज बनाएं। अगर आपका बच्चा उम्र में थोड़ा बड़ा है तो आप उसे इंस्पायर करने के लिए कुछ इंस्पायरिंग व मोटिवेशनल लाइनों को फ्रेम करवाकर दीवार पर हैंग कर सकते हैं। इससे बच्चे के अंदर हमेशा एक पॉजिटिविटी बनी रहती है।

chalkboard and whiteboard
Take help of chalkboard and whiteboard

बच्चे के बेडरूम की दीवारों को डेकोरेट करते हुए आपको उसे थोड़ा फंक्शनल भी बनाने पर फोकस करना चाहिए। ऐसे में आप चॉकबोर्ड और व्हाइटबोर्ड पेंट की मदद ले सकते हैं। आप बच्चे को ड्राइंग और लिखने के लिए जगह बनाने के लिए एक दीवार को चॉकबोर्ड पेंट से पेंट करें। आप वहां पर कलरफुल चॉक रखें, जिससे बच्चे को दीवार पर अपनी क्रिएटिविटी उकेरने में मदद करें। इसी तरह, ड्राई-इरेज़ मार्कर के लिए व्हाइटबोर्ड पेंट का उपयोग कर सकते हैं। यह अमूमन उम्र में थोड़े बड़े बच्चों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

बच्चे के बेडरूम की दीवारों को सजाने के लिए आप आर्ट और क्राफ्ट की मदद भी ले सकते हैं। इससे बच्चे के कमरे को एक पर्सनल टच दिया जा सकता है। आप बच्चे के कमरे को कैनवास आर्ट से लेकर स्ट्रिंग आर्ट या हैंडप्रिंट आर्ट की मदद से सजा सकते हैं। आप बच्चे को अपने खुद के कैनवास पेंट करने दें। इन कैनवास को गैलरी जैसे सेटअप में प्रदर्शित करें। इसी तरह, एक साथ स्ट्रिंग आर्ट बनाएं। इसमें तरह-तरह की शेप्स या लेटर आदि बनाएं। इसे एक वाइब्रेंट लुक देने के लिए कलरफुल स्ट्रिंग का उपयोग करें। इसी तरह, कैनवास पर हैंडप्रिंट या फुटप्रिंट आर्ट बनाएं। इस तरह कई तरह की यादों को कैद करके दीवार पर हैंग किया जा सकता है। 

बच्चे के कमरे की दीवार को सजाने के लिए वॉलपेपर की मदद भी ली जा सकती है। आप बच्चे के कमरे के डेकोर को ध्यान में रखते हुए पोल्का डॉट्स, स्ट्राइप्स या अन्य मज़ेदार पैटर्न वाले वॉलपेपर चुनें। आप चाहें तो दीवार पर एक अलग तरह से पेंट भी कर सकते हैं। मसलन, एक दीवार को बोल्ड रंग से या शेवरॉन या ऑम्ब्रे इफ़ेक्ट जैसे अनोखे पैटर्न से पेंट करें। इसके अलावा, दीवारों पर पैटर्न या आकृतियां बनाने के लिए स्टेंसिल का उपयोग करें। इससे दीवारें बेहद ही खूबसूरत लगती हैं। स्टेन्सिल आर्ट की मदद से बच्चे के बेडरूम की दीवारों को एक बेहद ही अलग लुक दिया जा सकता है।

बच्चे के बेडरूम में किताबें, खिलौने और अन्य डेकोरेटिव आइटम्स को रखने के लिए फ़्लोटिंग शेल्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे वाइब्रेंट लुक देने के लिए ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो कमरे की थीम से मेल खाने के लिए पेड़ों, बादलों या जानवरों के आकार की अलमारियां चुनें। इससे बच्चे के कमरे में स्टोरेज की समस्या भी नहीं होती और कमरा देखने में भी काफी अच्छा लगता है। इतना ही नहीं, बच्चों के छोटे खिलौने रखने के लिए आप शैडो बॉक्स का उपयोग करें। इस शैडो बॉक्स की मदद से कुछ यादगार चीजों को एक बेहद ही खूबसूरत तरीके से डिस्पले कर सकते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...