बेडरूम की दीवारें सजाने के लिए अपनाएं ये शानदार तरीके: Home Decor Tips
Bedroom Wall Decor Ideas

बेडरूम की दीवार को इन तरीकों से करवाएं डेकोरेट

अगर आप भी अपने बेडरूम की दीवार को यूनिक तरीके से सजाने के आइडियाज़ को तलाश रही है तो आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने बेडरूम के दीवारों के स्पेस को अलग तरीके से डेकोरेट कर सकती है।

Home Decor Tips: घर एक ऐसी जगह है, बाहर से आकर जहाँ इंसान को सुकून का एहसास होता है। वहीं घर में सबसे अहम रोल बेडरूम का होता है। ये एक ऐसा कमरा होता है जहाँ बस आराम मिलता है। यूँ तो पूरे घर को सजाने के लिए लोग कई तरह के आइडियाज को फॉलो करते है लेकिन अपने बेडरूम को सजाने के लिए अक्सर महिलाएं बाजार से महंगे शोपीस उठा लाती है या फिर दीवारों पर कुछ आर्ट क्रिएट करवा कर एक अतरंगी लुक दे देती है। लेकिन इन सब में अक्सर बेडरूम की मेन दिवार यानी बेड के उपर की दीवार को भूल जाती है जो पूरे बेडरूम को खाली बना देता है। अगर आप भी अपने बेडरूम की दिवार को यूनिक तरीके से सजाने के आइडियाज को तलाश रही है तो आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने बेडरूम के दीवारों के स्पेस को अलग तरीके से डेकोरेट कर सकती है।

बेड वॉल विद ओपन शेल्फ

Home Decor Tips
Bedroom wall decorative tips and ideas

बेडरूम में अगर आप अपने बेड की वॉल को अलग लुक देना चाहते है तो आप अपने बेड वाल के उपर एक ओपन शेल्फ आर्गनाइज्ड करा सकते है। ये ओपन शेल्फ आपको कई तरह के शो पीस को रखने और इसके साथ ही कई तरह की क्रिएटिविटी के लिए कई ऑप्शन दे देता है।  

एंटीक वॉल हैंगिंग

Bedroom wall decorate with wall hanging
Bedroom wall decorate with wall hanging

बेडरूम की वॉल को अगर आप कुछ वेस्टर्न लुक देना चाहते है, तो आप कुछ इस तरह के कई एन्टीक वाल हैंगिंग डेकोरेटिव आइटम्स को अस्सेम्ब्ल कर लगवा सकते है। ये आपके वॉल को बिलकुल अलग लुक देगा। इसके साथ ही कोई भी आपके बेडरूम में आएगा, तो आपके रूम की तारीफ करते नहीं थकेगा।

पर्दे से दें लुक

Bedroom Wall Decor
Home Decor Tips-Bedroom wall decorative tips

अगर आप अपने बेडरूम को एक रॉयल लुक देना चाहते है तो आप परदे के जरिये इसे एक रॉयल लुक दे सकते है। इसके लिए आपको बेड के वॉल पर एक कंबाइंड परदे का पैनल लगवाना है और एक आलीशान रॉयल लुक वाला पर्दे लेकर उसे लगवा देना है। पर्दे को बेड के सिराने के दोनों तरफ टक कर देना है। इस तरह से आपका रूम किसी राजा महाराजा के घराने जैसा नज़र आएगा।

टेक्सचर

Bedroom wall decorative tips and ideas
Home Decor Tips-Bedroom wall decorative tips and ideas

बेडरूम की दीवारों को प्लेन कर केवल बेड की दिवार को किसी टेक्सचर से डिजाईन कर आप बेडरूम को अलग लुक दे सकते है। इसके साथ ही दीवार पर कोई एक वॉल हैंगिंग शो पीस हैंग कर उसे डिसेंट लुक देकर अपने रूम को अलग बना सकते है।

वुडेन पैनल

Bedroom wall decorative tips and ideas
Home Decor Tips-Bedroom wall decorative tips and ideas

अगर आप अपने बेडरूम को बिलकुल मॉडर्न लुक देना चाहते है, तो आप अपने बेड वॉल को वुडेन पैनल से डिजाईन करा सकते है। वुडेन पैनल के डिजाइन मार्केट में कई तरह के मौजूद है। आप अपने रूम और पसंद के अनुसार रूम में इस पैनल को लगवा सकते है। इसके साथ ही आप चाहे तो इसे प्लेन रख सकते है या फिर इसमें अलग-अलग तरह के ओपन शेल्फ भी लगवा सकते है। इस पैनल के अंदर ही लैंप लग जाते है। इसलिए आपको रूम में नाईटलैंप के लिए अलग से स्पेस रखने की भी जरूरत नहीं होती है।