Washing Machine Cleaning: साफ़-सुथरे और चमकते हुए कपड़े पहनना हर किसी को अच्छा लगता है। इसलिए हर घर में कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता हैं जिससे निकलने के कपड़ों में एक अलग ख़ुशबू, चमक और सॉफ़्टनेस रहती है, लेकिन, कई बार वाशिंग मशीन में धुलने के बाद भी कपड़े उतने साफ़ नहीं होते हैं जितना होना चाहिये। लोग इसका कारण नहीं समझ पाते और सोचते हैं शायदा डिटर्जेंट कम डालने के कारण ऐसा हो रहा हो। लेकिन, इसकी वजह डिटर्जेंट नहीं बल्कि वॉशिंग मशीन का ठीक से साफ़ नहीं होना हो सकता है क्योंकि बहुत कम लोग ही घर की वॉशिंग मशीन की सफ़ाई करते हैं। लेकिन, अगर आपको ख़ुशबूदार, चमकते हुए कपड़े चाहिये तो आप महीने में कम से कम एक बार वाशिंग मशीन की सफ़ाई ज़रूर करें।
वॉशिंग मशीन की सफ़ाई के तरीक़े

वॉशिंग मशीन की सफ़ाई के लिए आप किसी अच्छी टब क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं। कभी-कभी मशीन को नींबू या विनेगर से भी साफ़ कर सकते हैं। अगर इन चीज़ों के इस्तेमाल के बाद भी अगर आपकी मशीन साफ़ कपड़े नहीं धो पा रही तो आप एक ऐसी चीज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी मशीन एकदम साफ़ हो जाएगी। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं माउथवॉश की। आपको सुनने में ज़रूर अजीब लगे लेकिन यह सच है कि माउथवॉश सिर्फ़ आपके मुँह की नहीं बल्कि आपकी वाशिंग मशीन को भी एकदम चमका देता है।
कैसे करें इस्तेमाल
माउथवॉश एक जर्म किलर है जिसका उपयोग हम हमारे मुंह के जर्म्स को मारने के लिए करते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल दूसरी चीज़ों को साफ़ करने के लिए भी किया जा सकता है। इससे आप टॉयलेट, नाली और किचन की सिंक भी साफ़ कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इससे मशीन को भी साफ़ कर सकते हैं। इसके लिए एक मग में आधा कप माउथवॉश लेकर उसको वाशिंग मशीन के टब में डालकर इसको ख़ाली चला दें। याद रखें कि इस समय इसमें कोई भी कपड़ा नहीं डालें।
इन बातों का रखें ध्यान
वैसे तो माउथवॉश का इस्तेमाल आप वाशिंग मशीन को साफ़ करने के लिए उस समय करें जब आपकी मशीन कई बार कपड़े धो चुकी हो। लेकिन, कभी-कभी आप मशीन में कपड़े धोते समय भी माउथवॉश का उपयोग कर सकते हैं ख़ासतौर पर जब कपड़े ज्यादा गंदे हों, उनसे बदबू आ रही हो जैसे सॉक्स, बच्चों के खेल के कपड़े आदि। लेकिन ऐसे कपड़े जो रंग छोड़ सकते हैं उन्हें धोते समय इसका इस्तेमाल नहीं करें अन्यथा यह कपड़ों पर निशान छोड़ सकता है।
तो, आप भी अपनी वाशिंग मशीन को साफ़ करने के लिए एक बार माउथवॉश का इस्तेमाल ज़रूर करके देखें। देखना इसके बाद धुले कपड़ों की चमक और ख़ुशबू से आपको यक़ीन ही नहीं होगा कि ये आपकी उसी पुरानी मशीन और उतने ही डिटर्जेंट में धुले कपड़े हैं। इससे कपड़े लंबे समय तक चलेंगे भी क्योंकि इतने साफ़ होने के बाद jउन्हें हर दिन धोने की ज़रूरत नहीं होगी।
