सामग्रीः
- शकरकंदी उबली व कद्दूकस की हुई 2 कप,
- दूध फुल क्रीम 1/2 लीटर,
- चीनी 2 बड़े चम्मच,
- सजावट के लिए कतरे
- बादाम 1 बड़ा चम्मच और बारीक
- कतरा पिस्ता 1 छोटा चम्मच।
विधिः
- दूध को उबालें और उसमें शकरकंदी डाल कर धीमी गैस पर इतना पकायें कि वह गाढ़ा हो जाये।
- इसमें चीनी डालकर थोड़ा और पकायें।
- बादाम पिस्ता से सजायें। ठंडा करके उपवास में खाय
अन्य रेसिपीज पढ़े-
