बिग बॉस 11 शो में नज़र आने वाले हितेन तेजवानी के हाथ एक बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट लगा है। हितेन माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, वरुण धवन, अलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर की मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक में नज़र आएंगे। कलंक में हितेन एक अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं, फिल्म में कास्ट किए जाने को लेकर हितेन काफी एक्साइटेड हैं।
अभिषेक बर्मन के निर्देशन में बन रही मल्टी स्टार फिल्म ‘कलंक’ में हितेन तेजवानी एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं, फिल्म में कास्ट किए जाने को लेकर हितेन काफी उत्सुक हैं। फिल्म में अपने रोल को लेकर हितेन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘इस फिल्म में मैं संजय दत्त, आलिया भट्ट और कई एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर एक्साइटेड हूं। मैं इन सब से पहली बार मिलूंगा और पहली बार इनके साथ काम करूंगा। ये मेरे लिए बहुत ही शानदार है। फिल्म में हितने से जब उनके रोल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म में संजय दत्त की कंपनी में काम करने वाले एक शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं।
आपको बता दें करीब 18 साल पहले सीरियल घर एक मंदिर से अपना टीवी करियर शुरू करने वाले हितेन ने एकता कपूर के कई हिट सीरियल्स में काम किया है। एकता को उनका मेंटर माना जाता है। वो नच बलिये में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। हितेन ने 1999 में वास्तव फिल्म से करियर शुरू किया था और अब तक जॉगर्स पार्क, कृष्णा कॉटेज और सांसे सहित कई फिल्मों में काम किया है। हितेन ने 2004 में टीवी की नामी अभिनेत्री गौरी प्रधान से शादी की थी।
