सर्व- 4   तैयारी में समय- 10 मिनट     बनने में समय  15 मिनट 
सामग्रीः

  • बीजरहित ताजे खजूर 100 ग्राम,
  • दूध 1/2 लीटर, काजू
  • पाउडर 2 बड़े चम्मच,
  • बादाम भीगा व छिला 10 नग और
  • सजावट के लिए थोड़े से अनार के दाने।

विधिः

  1. दूध उबालें और आधा होने तक पकाएं।
  2. खजूर को गर्म दूध में डालकर एक घंटा रख दें।
  3. हैंड मिक्सर से चर्न करके पेस्ट बना लें।
  4. इसमें काजू का पेस्ट डालकर एक उबाल लगायें।
  5. मिश्रण फ्रिज में रखकर ठंडा करें।
  6. सर्विंग बाउल में मिश्रण डालें।
  7. उपर से छिले बादाम व अनार के दानों से सजाकर सर्व करें।