तुलसी विवाह की पूजा में चढ़ाये ये चीज़े होने लगेगी धन की वर्षा
हिन्दू धर्म में तुलसी विवाह की भी परम्परा है जिसे लोग त्यौहार के रूप में मनाते है। तुलसी विवाह के दिन अगर आप तुलसी के पौधे पर ये एक चीज़ चढ़ाते है तो इससे लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है और आपके घर में धन की वर्षा होने लगती है।
Tulsi Vivah Upay: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। हर घर के आँगन में तुलसी का होना भी शुभ है और यही कारण है कि हर ग्रहणी तुलसी के पौधे की पूजा करती है। शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी की पूजा होती है उसी घर में ही लक्ष्मी माता निवास करती है और सुख समृद्धि भी उसी घर में आती है। यहीं कारण है कि तुलसी के प्रति हिन्दू धर्म में लोगों की अति श्रद्धा है। शास्त्रों में भी तुलसी की पूजा के कुछ नियम बताये गये है जिसके अनुसार ही लोग तुलसी की पूजा करते हैं जिससे माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की कृपा बनी रहती है। हिन्दू धर्म में तुलसी विवाह की भी परम्परा है जिसे लोग त्यौहार के रूप में मनाते है। तुलसी विवाह के दिन अगर आप तुलसी के पौधे पर ये एक चीज़ चढ़ाते है तो इससे लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है और आपके घर में धन की वर्षा होने लगती है।
Read More: क्यों हुआ तुलसी का विवाह?
तुलसी में कच्चा दूध चढ़ाना होता है शुभ

यूँ तो तुलसी पर जल चढ़ाया जाता है जो लोग रोजाना पूजा पाठ करते है तुलसी पर जल जरुर चढ़ाते है लेकिन शास्त्रों के अनुसार अगर ब्रहस्पतिवार के दिन तुलसी के पौधे पर कच्चा दूध चढ़ाया जाता है तो उससे माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान दोनों प्रसन्न होते है जिससे घर में धन की वर्षा होती है।
तुलसी पर कच्चा दूध चढ़ाने से होने वाले फायदे

शास्त्रों और मान्यताओं के अनुसार अगर आप रोजाना तुलसी माता को जल अर्पित करते है तो उस जल के लौटे में कुछ बुँदे कच्चे दूध की मिलाते है तो वो जल बिल्कुल शुद्ध हो जाता है जिससे भगवान विष्णु अति प्रसन्न होते है। तुलसी को भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है यदि आप तुलसी पर दूध अर्पित करते है तो इसका मतलब है कि आप भगवान विष्णु को जल अर्पित कर रहे हैं। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा जिसपे बरसती है उसे धनवान होने से कौन रोक सकता है इसलिए आप भी अगर धनवान बनना चाहते है तो विशेष रूप से तुलसी विवाह वाले दिन तुलसी को कच्चा दूध जरुर भेंट करें।
घर में तुलसी का पौधा रखने के नियम

शास्त्रों के अनुसार घर के आँगन में तुलसी को रखने और उनका पूजन करने के कुछ नियम बनाये गये है जिसका हमे पालन करना चाहिए अपितु उसके दुष्परिणाम भी हमे देखने को मिल सकते है।
घर के आँगन में कभी भी गलत दिशा में तुलसी के पौधे को नहीं रखना चाहिए। घर की ईशान कोण में तुलसी के पौधे को रख सकते है लेकिन दक्षिण दिशा में तुलसी को भूलकर भी न रखें।
तुलसी के पौधे में प्रतिदिन जल चढ़ाना शुभ माना जाता है लेकिन शास्त्रों के अनुसार रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
शाम यानी अँधेरा होने के बाद तुलसी में कभी भी पानी नहीं डालना चाहिए और न ही तुलसी के पत्तों को तोड़ना चाहिए।
भगवान शिव और गणेश जी को कभी भी तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए।
