Overview:यह ₹1 की चीज चमका सकती है आपके घर के गंदे दरवाजे को जानिए कैसे : door cleaning tips
अगर आपके घर के दरवाजे भी जल्दी गंदे हो जाते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको एक ₹1 की एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर के दरवाजों को साफ कर सकते हैं।
Door Cleaning Tips: हम अपने घर को साफ करने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं। मगर फिर भी ऐसा होता है कि कई बार चीज साफ होने का नाम नहीं लेती है। अक्सर आपने घर के दरवाजों को देखा होगा हम चाहे उसे कितना ही टाइम लगाकर साफ कर ले परंतु वह पूरी तरह से साफ नहीं होते हैं। घर में साफ सफाई करने के लिए हम महंगे से महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके घर के दरवाजे भी जल्दी गंदे हो जाते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको एक ₹1 की एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर के दरवाजों को साफ कर सकते हैं। और वह बेहतर तरीके से साफ भी हो जाते हैं। तो आईए जानते हैं वह कौन सी चीज है जिसके जरिए आप अपने घर के दरवाजों को पूरी तरह से साफ कर सकते हैं।
Also read : सकारात्मक ऊर्जा के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में रहेगी सुख-शांति
केवल ₹1 में चमकाएं घर का दरवाजा
घर के गंदे दरवाजा को साफ करने के लिए अब आपको महंगे महंगे प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है। आपको केवल ₹1 का शैंपू खरीदना है बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि बालों के साथ-साथ शैंपू आपके घर के दरवाजों को भी पूरी तरह से साफ कर सकता है।
किस तरह से करें दरवाजा साफ

आप ₹1 में घर के दरवाजे को पूरी तरह से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप पानी को गुनगुना कर ले और उसमें शैंपू डाल ले। इसके बाद पानी में एक चम्मच सिरका और बेकिंग सोडा भी डाल दे। अब एक पुरानी सॉक्स ले और उसे लिक्विड में गिला कर ले। उससे अपने दरवाजे को साफ करें। हफ्ते में अगर आप इस ट्रिक को एक बार आजमाते हैं तो आपके घर के दरवाजे कभी भी गंदे नहीं होते हैं और हमेशा नए दरवाजे की तरह चमकते रहते हैं।
इस चीज़ से ना करें दरवाजे को साफ

अब आपको इस बात की जानकारी तो हो गई है कि आपको किस तरीके से अपने घर के दरवाजों को साफ करना है, परंतु बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं कि घर के गंदे दरवाजा को साफ करने के लिए ना जाने किन-किन चीजों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी घर के दरवाजे को साफ करने के लिए लोहे के स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं तो आज ही इस काम को करना बंद कर दे क्योंकि इससे दरवाजे पर तरह-तरह के निशान पड़ जाते हैं और पेंट भी खराब हो जाता है जिसकी वजह से आपका दरवाजा बहुत ही ज्यादा पुराना और गंदा दिखाई देता है। अगर आप इस समस्या का निजात पाना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए नुस्खे को आजमा कर आप अपने घर के दरवाजे को पूरी तरह से साफ कर सकते हैं।
यह केवल ₹1 का नुस्खा है जिसे आप अपना कर अपने घर के सभी दरवाजे पूरी तरह से साफ कर सकते हैं। इसके जरिए आपके घर के दरवाजे एकदम नए जैसे चमक जाते हैं। अगर आप भी अपने घर के दरवाजों को चमकाना चाहते हैं तो इस नुस्खे का एक बार जरूर इस्तेमाल करें और बेहतर रिजल्ट देखें।
