जीभी की ख़ास बात
यह जगह काफ़ी शांत और सुकून देने वाली है जिसकी वजह से सैलानियों के बीच इसका क्रेज़ और भी ज़्यादा बढ़ जाता है।
Jibhi Himachal Trip: बरसात के मौसम में पहाड़ों पर घूमना जितना चुनौतिपूर्ण होता है उतना ही ज़्यादा रोमांचक भी। बस आपको कोई ऐसा डेस्टिनेशन मिल जाए जो आपको शांति और सुकून का अहसास कर सके। हिमाचल का ये गांव जीभी एक ऐसा ही गंतव्य है। इस जगह पर वैसे तो कभी भी आया जा सकता है लेकिन मानसून में यह और भी ज़्यादा ख़ूबसूरत हो जाता है। साथ ही साथ यह जगह काफ़ी शांत और सुकून देने वाली है जिसकी वजह से सैलानियों के बीच इसका क्रेज़ और भी ज़्यादा बढ़ जाता है। इस जगह पर आकर आप प्राकृतिक वातावरण और तरह तरह की जैव विविधता को देख सकते हैं। आसपास स्थित पर्यटक स्थलों की सैर कर सकते हैं।
Also read: बारिश के मौसम में गंदा हो गया है पायदान, बगैर धोए साफ करने में मददगार हैं ये टिप्स
जालोरी पास हाइकिंग

जालोरी पास जीभी से कुछ ही दूरी पर स्थित है। जिसकी वजह से जीभी घूमने के लिए आए सैलानी इस जगह पर हाइकिंग करना पसंद करते हैं। जालोरी दर्रा जीभी से लगभग 12 किमी की दूरी पर स्थित है और पूरा रास्ता तरह तरह के ख़ूबसूरत दृश्यों से भरा हुआ है। इस खूबसूरत रास्ते पर ट्रेकिंग के दौरान आपको सेरोलसर झील, लाम्बरी, बाशलेओ, साकिरन और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क जैसी आकर्षक जगहें देखने को मिलती हैं। यह जीभी यात्रा के दौरान एक बहुत ही रोमांचक अनुभव हो सकता है।
सेरोलसर लेक

जीभी यात्रा के दौरान जो जगहें सैलानियों के मन में सबसे बड़ा आकर्षण पैदा करती हैं उनमें सेरोलसर लेक भी एक है। इस लेक की दूरी जालोरी पास से महज़ पांच किमी है। यह एक छिपी हुई जगह है जहां पर हर किसी का जाना आसान नहीं होता है। लेकिन जो लोग जीभी तक आ जाते हैं वह यहाँ पर जाना पसंद करते हैं। इस झील से जुड़ी कई तरह की स्थानीय कहानियाँ हैं लेकिन इसकी ख़ूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है। आपको अपनी जीभी यात्रा के दौरान इस जगह पर आना चाहिए ताकि प्रकृति के मनोरम दृश्य देख सकें।
शेष नाग महाराज मंदिर

जीभी आने वाले सैलानियों के बीच एक और जो जगह लोकप्रिय है वह है शेष नाग महाराज मंदिर। यह मंदिर जीभी से महज़ 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक बहुत ही अच्छा मंदिर है। इस जगह की स्थानीय लोगों के बीच काफ़ी मान्यता है। वह लोग इस जगह पर पूजा पाठ और अपनी धार्मिक आस्था को प्रकट करने के लिए आते हैं। आप भी यदि धार्मिक आस्था रखते हैं तो आपको इस मंदिर में जाना चाहिए। इस जगह पर जाकर आपको शांति और सुकून का अनुभव होगा। यह जगह भी आपको अच्छी लगेगी।
जीभी में वॉटर फॉल

जीभी में कई वॉटर फॉल भी हैं जहां पर सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। इन जगहों पर जाकर आप इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता को अच्छी तरह से देख सकते हैं। यह जगहें आपको तरह तरह के अनोखे दृश्य तक लेकर जाएँगी। आप प्रकृति के इन सम्मोहित करने वाले दृश्यों को देखकर प्रसन्न हो जाएँगे। इस जगह पर कुछ समय बिताना चाहेंगे जो कि शांति और सुकून का अहसास कराएगा। इसलिए आपको अपनी जीभी यात्रा के दौरान इन झरनों तक भी पहुँचना चाहिए।
