इन 5 जगहों पर लें गांव में घूमने का मजा
हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद खूबसूरत तो हैं ही, साथ ही यहाँ आने पर आप गांव में घूमने का भी आनंद ले सकते हैं।
Villages Tour: बड़े शहरों में लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में इतने ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं कि वे खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाते हैं। काम में व्यस्त रहने के कारण उन्हें बाकि चीजों के लिए समय ही नहीं मिलता है, जिसकी वजह से वे काफी चिड़चिड़े भी हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें खुद को रिचार्ज करने के लिए शहर से दूर कहीं शांत जगह पर घूमने जाने की जरूरत होती है, जहाँ वे थोड़ा समय खुद के साथ और प्रकृति के साथ बिता सकें। आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद खूबसूरत तो हैं ही, साथ ही यहाँ आने पर आप गांव में घूमने का भी आनंद ले सकते हैं। ये जगहें इतनी खूबसूरत हैं कि इन्हें एकबार देखने के बाद बार-बार आपका मन यहाँ आने का करेगा।
पंगोट, उत्तराखंड

पंगोट, उत्तराखंड में ‘झीलों के शहर’ नैनीताल की कोसियाकुटोली तहसील का एक छोटा सा गांव है। ये नैनीताल से मात्र 45 मिनट की दूरी पर स्थित है। अगर आप कुछ दिन शहर की भीड़-भाड़ से दूर शांति से कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो पंगोट गांव आपके लिए सबसे अच्छी जगह है। पंगोट गांव की एक सबसे खास बात यह है कि यहाँ से सूर्यास्त का नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है। इसे देखने के लिए लोग यहाँ दूर-दूर से आते हैं और यहाँ सुकून से समय बिताते हैं।
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश

वैसे तो हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, उन्हीं में से एक खूबसूरत गांव खज्जियर भी है। अगर आप प्राकृतिक के साथ कुछ समय सुकून से बिताना चाहते हैं तो इस गांव में घूमने के लिए जरूर जाएँ। ये गांव हिमाचल प्रदेश के चम्बा ज़िले में स्थित एक छोटा सा गाँव है। इस गांव को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है। इसकी दूरी डलहौजी से तकरीबन 26 किलोमीटर की है।
मलाना, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं। अगर आप भागदौड़ वाली ज़िन्दगी से परेशान हैं और कुछ समय शहर से दूर शांति से बिताना चाहते हैं तो मलाना घूमने जाने का प्लान जरूर बनाएं। यहां आपको काफी शांति मिलेगी, साथ ही यहाँ आप ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैं। यह अनुभव काफी रोमांचक होता है।
पूवर, केरल

पूवर एक बहुत ही छोटा सा गांव है और यह तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी सिरे पर स्थित है। यहां की खूबसूरती मन मोहने वाली होती है, जिसे देखने के लिए यहाँ लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां कई समुद्र तट भी हैं, जहाँ जाने के बाद आपका मन वहां से वापस आने का नहीं करेगा।
मावलिन्नांग गांव, मेघालय

मावलिन्नांग गांव, शिलांग से तकरीबन 90 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण में स्थित है। साल 2003 में मावलिन्नांग गांव को एशिया का सबसे साफ गांव माना गया था और इसके लिए इस गांव को पुरस्कार भी दिया गया था। इस गांव का प्रमुख आकर्षण एक लिविंग रूट्स ब्रिज है, जो आसपास के पेड़ों की जड़ों से बना है। ऐसा कहा जाता है कि यह ब्रिज लगभग 1000 साल से भी ज्यादा पुराना है।
