योग टूरिज्म के ट्रेंडी स्पॉट है भारत के ये 6 शहर इस वेकेशन आप भी करें एक्सप्लोर: Yoga Destinations of India
Yoga Destinations of India

Yoga Destinations of India: भारतीय संस्कृति में योग का विशेष महत्व है। आदियोगी भगवान शिव से शुरू होकर महर्षि पतंजलि से होते हुए योग की यह यात्रा आज के इस युग में आ पहुंची है। आज भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व योग और आसनों के जरिए अपने जीवन को संयमित और स्वस्थ कर रहा है। योग के बढ़ते ट्रेंड के साथ साथ योग टूरिज्म को भी काफी हद तक बढ़ावा मिला है। योग के प्रेमी विभिन्न शांतिपूर्ण जगहों पर ट्रैवल करते हैं और योगियों के साथ इंटरेक्ट कर अपने आसनों को सिद्ध करने का प्रयास करते हैं। दुनिया में बढ़ते योग और योग टूरिज्म के ट्रेंड को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। देश ही नहीं दुनिया से लोग कुछ खास शहरों में योग सीखने आ रहे हैं। आप भी इन जगहों पर जाकर योग सीख सकते हैं।

Also read : जानें वाराणसी से जुड़ी बेहद खास जगहों के बारे में, छुट्टियों में जरुर घूमें यहां: Varanasi One Day Trip

समर वेकेशन में फैमिली संग बनाएं भारत के इन शानदार शहरों को एक्सप्लोर करने का प्लान: Yoga Destinations Of India

Yoga Destinations of India
Yoga Destination

ऋषिकेश

योग सिटी के नाम से मशहूर ऋषिकेश हिमालय की तलहटी में बसा एक ऐसा खास शहर है, जहां गंगा और पर्वतों के बीच बड़ी संख्या में योगी आते हैं। योग के प्रेमी जहां इस नगर में गंगा के किनारे आकार योग सिद्ध करने की प्रैक्टिस करते हैं, वहीं अन्य सिद्ध योगियों से योग को सीखते भी हैं। गंगा किनारे बने कई आश्रमों में कई योग टीचर्स आपको इतनी सहजता से योग सिखाते हैं कि आपका जीवन आसान हो जाता है।

वाराणसी

भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है काशी। भगवान आदियोगी शिव की नगरी के नाम से प्रसिद्ध इस शहर में गंगा के तट पर योग का महत्व और ही अधिक हो जाता है। जीवन की भागदौड़ से दूर अगर आप योग सीखना चाहते हैं, तो काशी में भी आ सकते हैं।

गोवा

समुद्र के तट पर अगर भीनी भीनी धूप के साथ आप योग एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो ये शहर आपके लिए परफेक्ट है। गोवा में इस खास ट्रेंड को काफी बढ़ावा मिल रहा है। दुनिया की भागदौड़ और शोर से दूर योग को सीखने और सिखाने के लिए ये एक परफेक्ट योग टूरिज्म स्पॉट है।

धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश को देवभूमि भी कहा जाता है। देवभूमि हिमाचल के शहर धर्मशाला में भी योग टूरिज्म के बढ़ते ट्रेंड को देखा जा सकता है। हर साल एक बड़ी संख्या में कई योगी योग सीखने इस शहर का रुख कर रहे हैं। पहाड़ों की सुंदरता के साथ साथ योग की सिद्धियां हासिल कर जीवन बेहद आसान हो जाता है। आप चाहें तो धर्मशाला में जाकर योग सीख सकते हैं।

हरिद्वार

उत्तराखंड में हरिद्वार भगवान हरि के निवास के द्वार के रूप में सिद्ध है। मान्यता है यहां गंगा में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं। हरिद्वार भी एक योग टूरिज्म स्पॉट की तरह आगे बढ़ रहा है। हर साल एक बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं। योग सीखने और सिखाने के लिए यहां पतंजलि विश्वविद्यालय और शांतिकुंज समेत कई इंस्टीट्यूशंस हैं।

पुडुचेरी

स्वामी अरविंद घोष के आश्रम से मशहूर हुई पुडुचेरी अब एक बेहतरीन योग टूरिज्म स्पॉट की तरह स्थापित है। इस शहर में योग सीखने और सिखाने वाले एक बड़ी संख्या में हैं। आप भी इस शहर में आकर शांति के साथ योग एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...