बच्चों को घर में इन कामों में बच्चों को लगाएं
छुट्टियों में बच्चों को घर के कुछ कामों में एंगेज रखने की कोशिश करें इससे बच्चों की छुट्टियां खूब मज़े में भी निकलेंगी और वो नई स्किल्स भी सीख पायेंगे।
Summer Vacations: बच्चों की छुट्टियां लगते ही पेरेंट्स की परेशानी रहती है कि बच्चे दिनभर करें क्या? बच्चों को कुछ एक्टिविटीज़ क्लासेज में लगा भी देंगे, उसके बाद भी उनके पास बहुत समय रहता है। अधिकांश बच्चे इस समय को सिर्फ टीवी देखने या मोबाइल पर गेम खेलने में बर्बाद कर देते हैं। इस समय का वो सही उपयोग कर सकते हैं और बहुत कुछ सीख भी सकते हैं। इसलिए आप इन छुट्टियों में बच्चों को घर के कुछ कामों में एंगेज रखने की कोशिश करें। इससे बच्चों की छुट्टियां खूब मज़े में भी निकलेंगी और वो नई स्किल्स भी सीख पायेंगे। जानते हैं किन कामों में बच्चों को व्यस्त रख सकते हैं।

कुकिंग
कुकिंग ऐसी चीज़ है जो हर व्यक्ति को थोड़ी-बहुत तो आना ही चाहिए, जिससे जरूरत पड़ने पर कम से कम कुछ बनाकर खा सकें। अगर आप छोटी उम्र से ही बच्चों में कुकिंग के लिए इंटरेस्ट जगाएंगे, तो उन्हें किचन में काम करना अच्छा लगने लगेगा। वो धीरे-धीरे खुद ही शौक से किचन में काम करेंगे। अगर बच्चा 7-8 साल का है, तो आप उसको बर्तन जमाने, बोतलों में पानी भर देने जैसे छोटे काम दे सकती हैं। 9 साल से ऊपर के बच्चों को फायरलेस कुकिंग जैसे सैंडविच बनाने, सलाद बनाने जैसे छोटे काम करने को कहें। 12 साल के बाद बच्चे को चाय बनाना, मैगी बनाना जैसे काम धीरे-धीरे सिखायें।

गार्डनिंग
अगर आपके घर में गार्डन है, तो बच्चे को घर पर ही गार्डनिंग सिखाएं। गार्डनिंग करने से बच्चे को पेड़-पौधों का महत्त्व पता चलता है। किचन गार्डन है, तो उन्हें उन्हें हरी मिर्च, हरा धनिया, टमाटर आदि उगाना सिखा सकते हैं। ये उनके लिए मजेदार काम भी होता है। इसमें बच्चों को खूब इंटरेस्ट आएगा। अगर बड़ा गार्डन नहीं है, तो आप कुछ गमलों में ही बच्चों से अच्छे पौधे लगवाएं।

होम डेकोरेशन
छुट्टियों में बच्चों को घर की साफ़-सफाई और अच्छे से डेकोरेट करने के काम में लगाएं। उनको उनकी अलमारी में खुद कपड़े तय करके अच्छे से जमाने दें। अपना बेड साफ़ करने की आदत डलवायें। इसके अलावा घर की चीज़ों को अच्छे से डस्टिंग करके सही तरह से ज़माना सिखाएं। उनके साथ मिलकर घर की सेटिंग बदलें, घर को नया लुक देने की कोशिश करें।

न्यूज़पेपर्स, मैगज़ीन अरेंज करें
बच्चों को काम दें कि वो घर में रखे पुराने न्यूज़पेपर्स को तारीख के हिसाब से जमायें। इसी तरह मैगज़ीन और पुरानी किताबें छांटने का काम भी बच्चों को दें। इससे वो काम में व्यस्त भी रहेंगे और न्यूज़पेपर्स का महत्त्व भी समझेंगे।

आप भी अपने बच्चों को घर के इन कामों में व्यस्त रखें, जिससे वो अच्छी लाइफ स्किल्स सीखें।
