गर्मी के मौसम में घर को रखना है कूल तो बदल डालें परदें, करें मेकओवर: Summer Cool Curtains
Summer Cool Curtains Credit: istock

Summer Cool Curtains: गर्मी के मौसम में घर को कूल और आरामदायक बनाने के लिए लोग कूलर और एसी लगवाते हैं। कई लोग तो घर की लाइट्स भी बदलवा देते हैं जिससे घर को ठंडा रखा जा सके। घर का तापमान कम करने में दीवारों का रंग और पर्दे अहम भूमिका निभाते हैं। अधिकतर पर्दे पॉलिएस्‍टर और स्‍पैंडेक्‍स जैसे कूलिंग फैब्रिक से बने होते हैं जो बाहर से आती रोशनी को रोकते हैं या उसे फिल्‍टर कर देते हैं। गर्मी के दिनों में कई ऐसे कलर और फैब्रिक हैं जो गर्मी को अब्‍जॉर्ब करने में मदद करते हैं। ये आंखों को भी ठंडक का अहसास कराते हैं। डार्क कलर के पर्दे कमरे के आकर्षण को कम कर सकते हैं। यदि आप भी गर्मी के मौसम में पर्दे बदलने का विचार कर रही हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखें। चलिए जानते हैं गर्मी को कम करने के लिए कौन से रंग और फैब्रिक के पर्दे घर में लगवाने चाहिए।

बीजीमेंट ब्‍लैकआउट पर्दे

Summer Cool Curtains
कूलिंग इफेक्‍ट वाले पर्दे

ये पर्दे न केवल थर्मल-इंसुलेट होते हैं, बल्कि इनमें एक ग्रोमेट पैनल टेक्‍नोलॉजी भी होती है जो प्रकाश को रोकती और हवा को अंदर आने देती है। इन पर्दों में स्‍पैन्‍डेक्‍सनिट लाइनिंग भी होती है जो अधिक आरामदायक अनुभव कराती है। बीजीमेंट पर्दे खासतौर पर लोग अपने बेडरूम में लगाना पसंद करते हैं जिससे कमरे को अधिक देर तक ठंडा रखा जा सके।

लगवाएं नेट के पर्दे

नेट के पर्दे

घर को कूल और हवादार बनाने के लिए नेट के पर्दे लगवाए जा सकते हैं। इन पर्दों की मदद से कमरे में उमस कम होती है। साथ ही कमरे में पर्याप्‍त मात्रा में सूर्य का प्रकाश भी आता है। गर्मियों में व्‍हाइट या ऑफ व्‍हाइट कलर के नेट के पर्दे आंखों को सुकून देते हैं। इन परदों को किसी डार्क कलर के पर्दे के साथ मैच करके भी लगाया जा सकता है। लिविंग रूम की शोभा बढ़ाने में ये पर्दे अधिक काम आते हैं।

यह भी देखे-लिविंग रूम को इन 5 स्मार्ट तरीकों से ऑर्गजाइज़ करें

लाइट वेट सिल्‍क फैब्रिक

सिल्‍क के कूल पर्दे

वैसे तो गर्मी के मौसम में सिल्‍क का कपड़ा गर्म करता है लेकिन यदि लाइट वेट सिल्‍का का प्रयोग किया जाए तो कमरे की गर्मी को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कमरे की खिड़की और दरवाजे पर इन्‍हें लगाने से बाहर की ताजी हवा भी अंदर आ सकेगी। सूदिंग एटमॉस्‍फियर के लिए बेबी पिंक, लेमन ग्रीन और सी ग्रीन कलर का चुनाव कर स‍कते हैं।

कॉटन फैब्रिक है बेस्‍ट

कॉटन के पर्दे

गर्मी के मौसम में कॉटन सबसे बेस्‍ट फैब्रिक में से एक माना जाता है। डायनिंग और लिविंग रूम को एलिगेंट लुक देने के लिए कॉटन और लेनन फैब्रिक के पर्दे का चुनाव कर सकते हैं। परदों के रंग का चुनाव करते समय कमरे की सीलिंग का विशेष ध्‍यान रखें। कमरे की सीलिंग अलग व्‍हाइट कलर की है तो परदे का कलर पिंक, ग्रीन या येलो रख सकते हैं। गर्मी के मौसम में हैवी लुक वाले परदों का सिलेक्‍शन न करें।

फ्लोरल प्रिंट का करें चुनाव

फ्लोरल पर्दे

घर को कूल और आरामदायक दर्शाने के लिए फ्लोरल प्रिंट वाले कॉटन के परदों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। फ्लोरल पर्दे देखने में तो खूबसूरत लगते ही हैं साथ ही ठंडक का अहसास भी कराते हैं। इन परदों को मेन डोर या बालकनी में लगाया जा सकता है।

इन परदों का न करें चुनाव

गर्मी के कूल पर्दे
ऐसी गलती न करें

परदों का चुनाव हमेशा मौसम के अनुसार करना चाहिए। गर्मी के मौसम में हैवी, एम्‍ब्रॉयडरी, बॉर्डर और सिंथेटिक परदों का उपयोग न करें। ये कमरे में गर्मी बढ़ाने के साथ नेगेटिविटी भी उत्‍पन्‍न कर सकते हैं। फैब्रिक के अलावा रंगा का चुनाव भी हेल्‍थ को ध्‍यान में रखते हुए करना चाहिए। डार्क कलर के पर्दे गर्मी में गुस्‍सा और लो एनर्जी दर्शाते हैं। गर्मी में रेड, डार्क ग्रीन, डार्क ब्‍लू, ब्‍लैक और ब्राउन कलर के पर्दे लगाने से बचें।

Leave a comment