Style tips for short women: लड़कों के मुकाबले लड़कियों के पास पहनने के लिए बहुत सारे ऑप्शंस होते हैं लेकिन हाइट कम होने की वजह से कई लड़कियां हर ड्रेस पहनने से कतराती हैं। अच्छी हाइट से कपड़ों का लुक बहुत सुंदर नजर आता है। इससे हम कॉन्फिडेंट फील करते हैं और अपने आपको अच्छे से प्रेजेंट कर पाते हैं। वहीं काफी ब्यूटीफुल और लंबी दिख सकती हैं। आपको बता दें कि आलिया भट्ट की हाइट 5’3 है और वह कपड़ों को इस तरीके से पहनती हैं कि काफी स्लिम और लंबी नजर आती हैं। आज हम आलिया भट्ट के ड्रेसिंग सेंस से हेल्प लेकर कुछ आईडिया शेयर करेंगे।
आए दिन लड़कियां अपने लुक्स को अच्छा और आकर्षक दिखने में लगी रहती हैं वही अक्सर हम सेलिब्रिटीज के लेटेस्ट लुक्स को देखकर अपने ड्रेस में भी कई बदलाव करते हैं।
लंबी दिखाने के लिए साड़ी को ऐसे करें स्टाइल
आपने देखा होगा कि आलिया भट्ट साड़ी में काफी स्टाइलिश और लंबी नजर आती हैं। साड़ी को स्टाइल करने के लिए वह साड़ी के प्लेट्स बनाकर ही ड्रेप करती हैं। साथ ही साड़ी के पल्ले को काफी लंबा रखती हैं, जिससे उनकी हाइट काफी लंबी नजर आती है। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज या टर्टल नेक ब्लाउज को चुनें। इससे भी आप बेहद स्टाइलिश और टॉलर लगेंगी।
ऐसे पहनती हैं गाउन
लंबी दिखने के लिए अपने गाउन को स्टाइल करने के लिए वह सबसे पहले ट्रेंडी डिजाइन की नेकलाइन चुनती हैं। इससे उनका लुक स्टेटमेंट नजर आता है। थाई हाई स्लिट कट गाउन को पहनकर वह काफी लंबी नजर आती हैं। आप भी लंबी देखने के लिए थाई हाई स्लिट कट गाउन को चुन सकती हैं। साथ ही आप बैकलेस डिजाइन चुनेंगी तो बोल्ड लुक देने में यह मदद करेगा, जिससे आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा।
सूट को ऐसे करती हैं स्टाइल
वैसे तो सूट की कई वैरायटी देखने को मिलती हैं लेकिन आलिया अधिकतर अनारकली या फुल लेंथ की सूट पहनना पसंद करती हैं फ्लोर टच लेंथ सूट पहनने से बॉडी शॉप लंबा नजर आता है नायरा कट पाकिस्तान या अनारकली जैसी कई डिजाइंस को चुनकर आप भी आलिया जैसी स्मार्ट और स्टाइलिश लग सकती है
हाई वेस्ट एंड फिटिंग आउटफिट्स
स्किनी जींस फिटेड टॉप्स जैकेट और कुर्ती पहनने से शॉर्ट हाइटेड लड़कियों की हाइट काफी लंबी दिखती है। आलिया भी फिटिंग के कपड़े पहन कर काफी लंबी नजर आती हैं। ऐसे कपड़े न पहनें, जो बहुत ज्यादा ही टाइट हो। इससे हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप बॉटम्स या ड्रेस पहनती हैं तो उसमें हाई वेस्ट को ही चुनें। इस तरह के कपड़े पहनने से आपके लेग्स लंबे लगेंगे और साथ ही अट्रैक्टिव भी दिखेंगे।
वर्टिकल स्ट्रिप्स और स्मॉल प्रिंट ड्रेस
वर्टिकल स्ट्रिप और स्मॉल एंड माइक्रो प्रिंट का आउटपुट अक्सर आलिया पहनती हैं। वर्टिकल स्ट्रिप्स एंड माइक्रो प्रिंट इल्यूजन क्रिएट करते हैं, जो बॉडी फ्रेम को लंबा दिखाने में मदद करता है। साथ ही वर्टिकल स्ट्राइक्स क्लॉथ्स पहनने से हमारा फिगर काफी स्लिम नजर आता है। वहीं शॉर्ट हाइट लड़कियों को ओवरऑल प्रिंट या होरिजेंटल स्ट्राइक पहनने से बचना चाहिए। यह हमारे कद को छोटा दिखाता है।
