कोरोना वायरस से बचने के लिए फिलहाल हमारे पास एक ही तरीका है और वो है सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना, जिसके चलते सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। ताकि कोई भी इंसान अपने घरों से बाहर न निकल पाए। लेकिन कुछ इंसान ऐसे हैं, जो इस लॉकडाउन को तो मान ही नहीं रहे बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं।
हालांकि जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मान रहे हैं उन्हें शायद यह नहीं पता कि वह किसी और का नहीं बल्कि अपना ही भारी नुकसान करने जा रहे हैं। यहां तक की वह अपनी जान भी गवां सकते हैं।
लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ मोरों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि मोर तक एक दूसरे से दूरी बना कर बैठे हुए हैं। यानी कुछ इंसानों से तो यह बेजुबान जीव ही समझदार दिखाई पड़ रहे हैं क्योंकि वह सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला जो अपना रहे हैं।
दरअसल, भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीन कासवान ने मोर के एक समूह की एक अविश्वसनीय तस्वीर ट्विटर पर साझा की है, जिसमें हम साफ देख सकते है कि किस तरह हमारे राष्ट्रीय पक्षियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया है। तस्वीर राजस्थान के एक सरकारी स्कूल की है जहां मोर बैठे है लेकिन उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा है।

प्रवीन कासवान ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘हमारे राष्ट्रीय पक्षियों से लॉकडाउन के बीच सामाजिक भेद को जानें। मोर संस्करण। नागौर के सरकारी स्कूल से एक क्लिक।” ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।