कोरोना संक्रमण ने हमारी दिनचर्या के साथ, लाइफस्टाइल को भी बदलकर रख दिया है। बाहर आने-जाने से लेकर रोज़मर्रा के काम तक में अब सिर्फ सावधानी ही हमें बचा सकती है। इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, लिफ्ट या सीढ़ी चढ़ते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जी हां, यह इसलिए ज़रूरी है क्योंकि आप जब भी कहीं बाहर जाते हैं तो सबसे ज्यादा इन्हीं दो चीज़ों – लिफ्ट और सीढ़ियों का प्रयोग करते हैं। ऐसे में यह पता होना बेहद ज़रूरी है कि लिफ्ट और सीढ़ी का प्रयोग करते हुए भी आप कोरोना के संक्रमण से खुद को कैसे बचा सकते हैं। आइए जानते हैं। 

सोशल डिस्टेंसिंग 

लिफ्ट या सीढ़ी का प्रयोग करते समय जो बात आपको सबसे ज्यादा याद रखने वाली है वह है – सोशल डिस्टेंसिंग। जी हां, आप लिफ्ट में या सीढ़ी में अब पहले की तरह आ या जा नहीं सकते। कोरोना संक्रमण के चलते आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। लिफ्ट में ख़ास तौर पर एक-दूसरे से कुछ दूरी बनाकर ही खड़े हों तो सबसे बेहतर रहेगा।

सोशल डिस्टेंसिंग

बटन और रेलिंग्स से तौबा 

लिफ्ट या सीढ़ी का प्रयोग करते समय बटन और रेलिंग्स को ना ही छुएं तो सबसे बेहतर रहेगा। बटन दबाने के लिए आप किसी स्टिक या टिशु पेपर का प्रयोग कर सकते हैं। एक सबसे अहम बात, यदि आपने भूल वश बटन या रेलिंग को छू भी लिया है तो इन हाथों से अपना चेहरे, ख़ास तौर पर  नाक और आंख को ना छुएं।

हाथ ज़रूर धोएं 

एक बार लिफ्ट और सीढ़ियों का इस्तेमाल करने के बाद याद से हाथ ज़रूर धोएं। हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक अच्छी तरह से ज़रूर धोएं। जिसके बाद इन्हें एक सूखे और साफ़ कपड़े से पोंछें।

हाथ ज़रूर धोएं

बात करने से बचें 

लिफ्ट के इस्तेमाल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के साथ ही आप किसी भी व्यक्ति से  बात नहीं करें। दरअसल, लिफ्ट एक बंद और छोटी जगह है, ऐसे में बात करने पर वायरस के एक व्यक्ति से दूसरे तक बड़ी आसानी से पहुंचने की  संभावना बनी रहती है। 

टिकें नहीं 

लिफ्ट या सीढ़ियों का इस्तेमाल करते समय इन पर टिकें नहीं। ऐसा करने से कपड़ों में वायरस लगने की संभावना बनी रहती है। चूंकि, लिफ्ट और सीढ़ियों का इस्तेमाल कई लोग करते हैं ऐसे में इनकी सतह पर इन्फेक्शन का ख़तरा हमेशा बना रहता है। इसलिए यदि आप लिफ्ट या सीढ़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यहां टिकने से बचें।

टिकें नहीं

भीड़ ना बढ़ाएं 

लिफ्ट या सीढ़ी में एक बार में चुनिंदा लोग ही आयें जाएं इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए। यदि पहले की तरह ठसा-ठस लोग इसमें मौजूद रहेंगे तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ना तय है, साथ ही कोरोना का संक्रमण भी कई गुना बढ़ जाएगा।ऐसे में एक लिफ्ट में 4 से ज्यादा लोगों के होने पर उस लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।

भीड़ ना बढ़ाएं

यह भी पढ़ें

  1. कैलोरी इनटेक पर कंट्रोल करने के टिप्स 

  2. खेलें ये मजेदार गेम व्हाट्सएप पर ,लॉकडाउन  मे

  3. क्या आप गर्मियों के लिए तेयार हेंः आपके लिए कुछ सुझाव

  4. बिंदी से होने वाली एलर्जी के बारे में जानें ,आइए