एक शोध की मानें तो रोज एक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना खुशी का प्रतिशत बढ़ा देता है। ये शोध शायद बाद में आया होगा क्योंकि हम भारतीय तो ये बात बहुत पहले से मानते हैं। गृहलक्ष्मियां तो खास तौर पर सेल्फी क्वीन बनने की पूरी कोशिश करती रहती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर उनके एकाउंट पर उनकी खूबसूरत सेल्फी देखी जा सकती हैं। जिन्हें खूब लाइक भी मिलते हैं और गृहलक्ष्मियों के सेल्फी टेलेंट की तारीफ भी खूब होती है। सोशल मीडिया पर न भी डालना हो तो भी सेल्फी का दौर चलता जरूर है। कभी कोई मौका तो कभी कोई। इनके फोन पर सेल्फी की मानो लड़ी ही लगी रहती है। लेकिन ये जरूरी बिलकुल नहीं है कि हर किसी को पर्फेक्ट सेल्फी खींचने का टेलेंट आता ही हो। जबकि आज के दौर में सेल्फी खींचना ना आने का मतलब है कि जिंदगी की रफ्तार कहीं न कहीं धीमी पड़ गई। पर हम आपको सेल्फी रेस में बिलकुल भी पीछे नहीं रहने देंगे। सेल्फी लेने के सही तरीके, टिप्स, एंगल और लाइट जैसे जरूरी पॉइंट्स पर चलिए जुटा लेते हैं जानकारी-

कौन सा साइड है बेस्ट-
चेहरे के सामने मोबाइल लाए और क्लिक। आप भी अगर ऐसा करती हैं तो बिलकुल गलत करती हैं। क्योंकि हर चेहरे का बेस्ट पोज होता है। इसलिए जरूरी है कि बस यूंही फोटो खींच लेने से अच्छा है कि लेफ्ट और राइट चेहरे के एंगल पर पोज बना कर देखें। आपको खुद समझ आ जाएगा कि कौन सा पोज आपके लिए अच्छा है। इस दौरान ये भी चेक करें कि फोन को थोड़ा ऊपर और थोड़ा नीचे करने पर कैसा पोज आता है। लेफ्ट और राइट समझने के बाद अपने हाथ, कंधों और बाकी बॉडी के बेस्ट पोश्चर को भी समझा जा सकता है।
रोशनी सबकुछ है जी-
फोटो खींचते समय रोशनी का ध्यान रखने का नियम तो बहुत पुराना है, आप यही कहेंगी। लेकिन जरा सोचिए कि यही सबसे जरूरी भी तो है। ध्यान देंगी तो समझ आएगा कि रोशनी ही एक ऐसी चीज है, जिसके लिए आपको पैसे नहीं खर्चने होते। अगर दिन की नेचुरल रोशनी का इस्तेमाल किया जाए तो बेस्ट रिजल्ट आते हैं और घर वाली लाइट का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है। ये आपके लिए नेचुरल मेकअप का काम करती है। सबसे अच्छा तरीका है कि आप खिड़की की ओर मुंह करके ही फोटो खींचें। नेचुरल लाइट की ओर मुंह करने से कई दफा आंखों के नीचे के काले घेरे और दाग वगैरह गायब ही हो जाते हैं। घर के अंदर होने पर भी कुछ तरीके अपनाए जा सकते हैं। जैसे अपनी चीन के नीचे सफ़ेद पेपर को होल्ड कर लें। इससे चेहरे पर नेचुरल लाइट का बाउंस आ जाता है।
शैडो नो-नो-
सेल्फी लेते हुए चेहरे पर बड़ी से शैडो का आ जाना आपके मेकअप और लुक को पूरी तरह बिगाड़ सकता है। इसके लिए या तो चेहरा बिलकुल लाइट की ओर रख लें या फिर बिलकुल उससे अलग। याद रखें जब सूरज बिलकल सिर पर होता है तब सबसे ज्यादा शैडो बनती है। इसलिए सूरज ढलने या उगने का समय बेस्ट होता है। इस वक्त लाइट बिलकुल पर्फेक्ट होती है। न ज्यादा न कम।

फ्लैश का इस्तेमाल-
आपको नेचुरल लाइट और शैडो हटाकर बेस्ट सेल्फी मिल सकती हैं लेकिन इन दो नियमों के साथ एक नियम आपको और याद रखना होगा। आपको फ्लैश के बेहतर इस्तेमाल की समझ रखनी होगी। आपको जानना होगा कि कब फ्लैश का सही इस्तेमाल होता है। फ्लैश आपकी मदद तब करता है, जब आपके पास रोशनी होती ही नहीं है। जबकि बेस्ट सेल्फी के लिए अच्छी रोशनी बेहद जरूरी होती है और फ्लैश आपको यही देता है, अंधेरे में भी। मतलब जब बिलकुल भी रोशनी न हो तो फ्लैश आपके चेहरे को दमकाने का काम करता है।
हंसो दिल खोलकर-
ये आप जानती ही होंगी कि दिल खोल कर हंसना आपकी सेहत के लिए कितना जरूरी है। लेकिन क्या ये जानती हैं आप कि खुलकर हंसना सेल्फी के लिए भी बेहद जरूरी है। लेकिन हां, चेहरे पर जबरदस्ती की हंसी नहीं दिखनी चाहिए बल्कि आपके चेहरे पर एक ऐसी हंसी दिखनी चाहिए, जो बेहद नेचुरल हो। याद रखिए नेचुरल हंसी को कोई भी पहली ही नजर में पहचान सकता है। इसलिए सेल्फी लेते समय पाउट करें या न करें स्माइल डाल दें, फिर देखें कैसे आपकी सेल्फी बेस्ट सेल्फी हो जाती है।
एक नहीं अनेक-
सेल्फी लेने का एक फंडा और समझ लीजिए कि कभी भी एक सेल्फी से दिल को सुकून न मिलने दीजिए बल्कि ज्यादा से ज्यादा सेल्फी लेने की कोशिश कीजिए। और खींचते के बीच में कभी भी सोशल मीडिया में अपलोड ना करते चलें। जी भर के सेल्फी खींचने के बाद बेस्ट वाली ही अपलोड करें। दरअसल जितनी ज्यादा सेल्फी होंगी, उसके उतने ही ज्यादा अच्छे आने की संभावना भी होगी। तो जब लगे कि हां अब ज्यादा से ज्यादा अच्छे पोज मिल गए हैं तो इसको अपलोड कीजिए और दिखा दीजिए सबको। क्योंकि आपने ज्यादा से ज्यादा सेल्फी ली होंगी इसलिए बेस्ट सेल्फी की कमी भी आपके पास नहीं होगी।
नेचुरल होता है बेस्ट-
नेचुरल चीज हमेशा ही सामने वाले को सबसे पहले भाती है। लेकिन ज्यादातर बार सेल्फी के समय लड़कियां पाउट करने या फिर चेहरे को कई तरह से मोड़कर मानती हैं कि अच्छी लगेंगी। पर ये गलत है। हमेशा चेहरे का नेचुरल पोज आपकी बेस्ट सेल्फी लाकर देगा। इसमें बॉडी पोश्चर का भी ध्यान रखा जा सकता है।
कैमरे से दूरी-
सेल्फी लेते वक्त ऐसा खासतौर पर होता है कि हम मोबाइल के कैमरे से अपने चेहरे की दूरी के बारे में कुछ सोचते ही नहीं हैं। लेकिन बेस्ट सेल्फी के लिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। दरअसल चेहरे का जो भी हिस्सा कैमरे के सबसे नजदीक होता है, वो सबसे बड़ा नजर आता है।
