1. वर्टिकल लाइंस वाली इस कॉटन की साड़ी को आप  ड्रैस स्टाइल में भी ड्रेप्ड कर सकती हैं। इसमें इसकी प्लेट्स और पल्लू में दिए गए फ्रिल्स इसे अट्रैक्टिव लुक दे रहे हैं।
  2. यह भी इंडो-वैस्टर्न गाउन स्टाइल ड्रेप्ड साड़ी है। इसे हैवी फ्रिल्ड वाली स्कर्ट के ऊपर ड्रेप्ड किया गया है। फिर इसके ऊपर ऊंची साड़ी को सिंपल स्टाइल में ड्रेप्ड किया है। इसके साथ  हना गया टॉप  स्टाइल ब्लाउज इसे और ट्रेंडी बना रहा है।
  3. फ्लेयर्ड साड़ी को आजकल वैस्टर्न स्टाइल में स्कर्ट विद दुपट्टे की तरह ड्रेप्ड किया जा रहा है। इस लुक के लिए आ को 2 कॉम्बिनेशन वाली साड़ी का इस्तेमाल करना होगा। इसे हैवी फ्लेयर्ड वाले  पेटीकोट के ऊपर ड्रेप्ड किया जाता है।
  4. फ्रिल्ड साड़ी भी आजकल ट्रैंड में इन है। इसे गाउन स्टाइल में भी ड्रेप्ड किया जा सकता है। इसमें प्लेट्स नहीं बनती हैं, बल्कि इसमें फ्रिल्स होती हैं और उसे राउंड ड्रेप्ड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें –समर के 7 कूल हेयर स्टाइल

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com