आज की महिलाएं साड़ी पहनने से कतराती है, वे भूल जाती हैं कि साड़ी ऐसा परिधान है जो उनके लुक और खूबसूरती को और भी बढ़ाता है। भारतीय संस्कृति और ट्विटर के #100sareepact  को देखते हुए हर महिला को साल में कम से कम 100 दिन साड़ी पहनने का वादा खुद से करना चाहिए।

साड़ी  को भारतीय संस्कृति का प्रतीक माना जाताहै। कहा जाता है कि साड़ी में नारी की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है, पर आधुनिक महिलाओं के लिए साड़ी बांधना किसी चुनौती से कम नहीं है। महिलाओं के वॉर्डरोब की तरफ ध्यान दिया जाए तो 80 से 95 प्रतिशत कपड़े वैस्टर्न या कुर्ती व सूट कलेक्शंस मिलेंगेजबकि साड़ी बहुत कम नजर आएगी। साड़ी अगर मिल भी जाएगी तो सिर्फ वॉर्डरोब की सजावट का हिस्सा बनकर। शादी-ब्याह और तीज-त्योहारों को छोड़ दें तो साड़ी को रोजमर्रा में पहनने के मामले अब इक्का-दुक्का ही देखने को मिलते हैं। आज की महिलाएं फैशनेबल दिखने के लिए क्रॉप टॉप,प्लाजो , सिगरेट पेंट, पैरलल सूट जैसे ट्रेंड फॉलो करने लगी हैं।

#100sareepact

ट्विटर पर ट्रेंडिंग कर रहे #100sareepact को देखते हुए अगर कोई महिला साल में 100 दिन साड़ी पहनने का खुद से वादा करती है तो उसके लिए कई ऐसे ऑह्रश्वशन हैं जो खूबसूरती को बढ़ाने और सहूलियत के साथ उसको स्टाइलिश लुक भी देते हैं। इसलिए आप खुद से वादा करें कि 365 दिन में से 100 दिन साड़ी जरूर पहनेंगी।

आप हर दिन खास नजर आएं इसके लिए जरूरी है कि अपने बॉर्डरोब में बैलेंस बनाए रखें। वैस्टर्न, इंडो वैस्टर्न के साथ इंडियन खासतौर पर साड़ी को प्राथमिकता दें।

हुत सी महिलाओं को मालूम नहीं है कि आज साड़ी भी फैशन का हिस्सा बन चुकी है। अब यह केवल पांच मीटर कपड़ा नहीं रही बल्कि डिजाइनर रूप ले चुकी है। साड़ी में भी आप विभिन्न प्रकार के स्टाइल ट्राई कर सकती हैं ताकि उन 100 दिनों में भी आप अलग-अलग भारतीय रूप में नजर आएं। साडिय़ों में आप जरी वर्क, गोटा वर्क, कभी शिफॉन प्रिंट, डिजिटल प्रिंट, लहरिया साड़ी, नेट साड़ी, सीक्वेंस वर्क साड़ी, चिकन वर्क, प्लेन साड़ी, थ्रेड वर्क, पोल्का वर्क और चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

कामकाजी महिलाओं को अक्सर समय की कमी की वजह से साड़ी पहनने में दिक्कत आती है। उनके लिए बाजार में ड्रेप्ड साड़ी उपलब्ध है। ड्रेप्ड यानी बंधी-बंधाई साड़ी, जिसे पहनने में सिर्फ 5 मिनट लगते हैं। ड्रेह्रश्वड साड़ी में प्लेटेड ड्रेप्ड साड़ी के अलावा लहंगा स्टाइल ड्रेप्ड साड़ी, धोती स्टाइल ड्रेप्ड  साड़ी और गाउन कम साड़ी भी उपलब्ध है जिसे किसी भी अवसर पर पहनना आसान है।

ये भी पढ़ें- 

8 ट्रेंडी पिंक पार्टी लुक्स

फैशन दिवा सोनम कपूर का नया अल्टीमेट डैनिम पेंट साड़ी लुक 

अपनाएं सेलेब्स के इंडियन लुक्स

ट्रेंड में है ब्लू कलर