Online Sites: ऑनलाइन साइट्स से खरीदारी का ट्रेंड इन दिनों जोरों पर है. खाने-पीने से लेकर पहनने-ओढ़ने और दैनिक उपयोग की हर चीज का सामान ऑनलाइन आसानी से मिल जाता है. बात जब कपड़े खरीदने की आ जाए और वह भी साड़ी खरीदने की तो सोचना समझना तो बनता ही है. अगर आपने नई-नई साड़ी पहनना शुरू किया है तो आपको यह पता होना जरूरी है कि किस तरह की साड़ी आपके ऊपर जमेगी और आप किन जगहों से इन साड़ियों की शॉपिंग कर सकते हैं. शॉपिंग तक पहुंचने से पहले अगर हम ये जान ले कि साड़ियां कितने और किस प्रकार की होती हैं तो हमें खरीदने में थोड़ी आसानी हो जाएगी.
साड़ियों के प्रकार-
बंधनी या बंधेज साड़ी
कांजीवरम साड़ी
बनारसी साड़ी
चिकनकारी साड़ी
शिफॉन साड़ी
सिल्क साड़ी
साड़ियों के प्रकार तो हमने जान लिए लेकिन किस साड़ी की क्या विशेषता होती है यह भी हम आपको बता देते हैं.
बंधनी या बंधेज साड़ी

यह साड़ियां गुजरात और राजस्थान की संस्कृति को दर्शाती हैं. इसमें मुख्य रूप से लाल, पीले, हरे, नीले और काले रंगों का प्रयोग किया जाता है. इस साड़ी को भारत की लोकप्रिय और पसंदीदा साड़ियों में गिना जाता है और हर मौके पर महिलाएं बंधनी या बंधेज स्टाइल साड़ियां पहनती दिखाई देती हैं.
कांचीपुरम साड़ी

यह हथकरघा से बनाई गई साड़ी है जो कांचीपुरम और तमिलनाडु में विशेष रुप से बनाई जाती है. इस साड़ी को भारत सरकार द्वारा एक भौगोलिक संकेत के रूप में मान्यता दी गई है. इस साड़ी को शहतूत रेशम के धागों से बुना जाता है इसकी बॉर्डर अक्सर चौड़ी होती है. इस साड़ी पर बनाई जाने वाली डिजाइनें भी काफी आकर्षक और सुंदर होती है.
बनारसी साड़ी

वाराणसी को इस सुंदर साड़ी की जननी कहा जाता है. सोने और चांदी के तारों से जड़ा रेशमी कपड़ा ही बनारसी कहलाता है. बनारसी साड़ियां भारी होती है क्योंकि इनमें कई सारा वर्क किया जाता है. भारतीय महिलाएं अक्सर त्योहारों के अवसर पर इस पारंपरिक साड़ी को पहनती है.
चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी लखनऊ का एक प्रसिद्ध कपड़ा है इससे बनी साड़ियों की डिजाइन काफी कठिन होती है. खूबसूरत से रंगों से बनी इन साड़ियों को किसी भी मौके पर पहना जा सकता है. शादी हो त्यौहार हो या फिर नॉर्मल रूटीन यह साड़ियां हर जगह अच्छी लगती है. चिकनकारी का कनेक्शन कहीं ना कहीं फारसी हस्तशिल्प से भी माना जाता है.
शिफॉन साड़ी

शिफॉन काफी हल्का और वोवेन शीर फैब्रिक है जो चिकना होता है. इसके हल्केपन की वजह से साड़ियां इस मटेरियल से बनाई जाती है. ये काफी नरम और पतला कपड़ा होता है इसलिए पहनने में कंफर्टेबल भी रहता है.
सिल्क साड़ी

साड़ी खरीदना हो तो सिल्क आमतौर पर विकल्प के रूप में सामने आ ही जाता है. अपनी चमक और चिकनाई की वजह से सिल्क महिलाओं को पसंद आता है. अक्सर शादियों में महिलाएं इस तरह की साड़ी का उपयोग करती है.
साड़ियों के प्रकार और वह किस तरह की होती हैं यह तो हमने आपको बता दिया लेकिन अब बात रही ऑनलाइन साड़ियां खरीदने की तो हम उन साइट्स के बारे में आपको बताते हैं जहां आप ऑनलाइन साड़ियां खरीद सकते हैं. यहां पर आपको एक से बढ़कर एक साड़ियों के ऑप्शन मिल जाएंगे लेकिन साड़ी का चुनाव किसी मॉडल को देखकर ना करें बल्कि यह सोचे कि आप पर ये साड़ी कैसी लगेगी.
आजीओ
इस वेबसाइट पर आपको भारतीय प्रिंट और ब्लॉक प्रिंटेड के ऑप्शन मिल जाएंगे अगर आप इस तरह के प्रिंट पसंद करते हैं तो यह वेबसाइट आपके काम की है. यहां हर प्रकार की साड़ी उपलब्ध है और हाथ से बनी साड़ियां भी यहां पर आसानी से मिल जाएंगी.
अमेजन
ये बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर हर तरह की चीज आसानी से मिल जाती है. यहां बेहतरीन साड़ी के ऑप्शन भी उपलब्ध है. यहां पर सस्ते बजट में साड़ी के बहुत सारे ऑप्शन है और साड़ी खरीदने के लिए यह एक बेस्ट वेबसाइट है.
फ्लिपकार्ट
इस वेबसाइट से आप सस्ते से सस्ते दामों में एक से बढ़कर एक साड़ियां खरीद सकते हैं. अगर आप ब्रांडेड कलेक्शन पसंद करती हैं तो वह भी यहां पर आपको कम दामों में और डिस्काउंट पर मिल जाएंगे. रेडी टू वियर और स्टिच्ड साड़ियां भी यहां पर अवेलेबल है.
फैब इंडिया
एथनिक वियर के लिए यह एक शानदार वेबसाइट है यहां आपको इंडियन कल्चर से जुड़े सारे परिधान आसानी से मिलेंगे. शानदार डिजाइंस की साड़ियां यहां उपलब्ध है जिन्हें देखकर आपका खरीदने का मन हो जाएगा.
मेकअप इंडस्ट्री से अपनी शुरुआत करने वाला यह ब्रांड अब काफी नामचीन हो चुका है. इस वेबसाइट पर आपको खूबसूरत और स्टाइलिश डिजाइन की साड़ियां आसानी से मिल जाएगी.
सोच
नायका फैशन
अपने नाम के अनुसार, इस वेबसाइट का काम भी सबसे अलग है. इसलिए यह आजकल लड़कियों और महिलाओं की पहली पसंद है. यहां पर आपको भारतीय शैली से जुड़ी हर प्रकार की डिजाइन मिल जाएगी.
हमने आपको साड़ियों के प्रकार के बारे में विस्तृत से जानकारी दी और इस तरह की सुंदर भारतीय साड़ियां आपको कहां मिलेगी यह भी हमने आपको बता दिया है. अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग की शौकीन है तो इन साइट्स से अपने लिए साड़ियां मंगवा सकती हैं.
