सेनफे ने ग्लाइकोक्लीयर टेक्नोलॉजी आधारित उत्पाद किया लॉन्च: Sanfe Glycoclear Technology Launched
Archit Agarwal and Harry Sehrawat, Co-Founders of Sanfe

महिलाओं की स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करता है ग्लाइकोक्लीयर

ग्लाकोक्लीयर टेक्नोलॉजी स्किन केयर रेंज में एक आधुनिक इनोवेशन है, जो महिलाओं की त्वचा की देखभाल करने और उनकी खूबसूरती को एक नया आयाम दे रहा हैI

Sanfe Glycoclear Technology: भारत का बॉडी केयर मार्केट काफी ज्यादा बड़ा है और इसमें भारतीय महिलाओं के लिए एक व्यापक रेंज वाले प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैंI लेकिन इसके बावजूद भी फ्रैगरेन्स एवं मॉइश्चराइज़ेशन वाले प्रोडक्ट्स कम कारगर साबित हो रहे हैंI महिलाओं की इसी जरूरत को समझते हुए आईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप सेनफे के संस्थापक अर्चित अग्रवाल और हैरी सेहरावत ने इस समस्या का हल निकालने और ब्यूटी मार्केट में बदलाव लाने की एक कोशिश की हैI उन्होंने प्रयास से क्रान्तिकारी उत्पाद ग्लाकोक्लीयर टेक्नोलॉजी विकसित की हैI यह टेक्नोलॉजी स्किन केयर रेंज में आधुनिक इनोवेशन है, जो महिलाओं की त्वचा की देखभाल करने और खूबसूरती को नया आयाम दे रहा हैI

Also read: डीपफेक का शिकार होने पर कैसे कानून कर सकता है आपकी मदद: Deepfake Technology Prevention

एएचए (एल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड) और बीएचए (बीटा-हाइड्रॉक्सी एसिड) के संयोजन से बना ग्लाकोक्लीयर कॉम्पलेक्स एक आधुनिक इनोवेशन है, जिसका पीएच बैलेंस काफी कम है और जो पहले इस्तेमाल से ही त्वचा की ऊपरी परत को एक्सफॉलिएट करता हैI इसके एक्टिव इन्ग्रीडिएन्ट्स त्वचा में समाकर गहराई से तीन गुना तेज़ी से काम करते हैं और त्वचा को नमी प्रदान कर इसे कोमल एवं मुलायम बनाते हैंI

इस लॉन्च पर सेनफे के सह-संस्थापक अर्चित अग्रवाल ने कहा कि ‘‘हम आधुनिक प्रोडक्ट्स के साथ महिलाओं को सशक्त बनाना चाहते हैंI तकनीकी इनोवेशन्स के साथ सेनफे महिलाओं के शरीर की ज़रूरतों के लिए एक व्यापक रेंज लेकर आया हैI’’ साथ ही इस मौके पर मौजूद सेनफे के सह-संस्थापक हैरी सेहरावत ने कहा कि ‘‘ग्लाइकोक्लीयर, स्किनकेयर समाधान से कहीं ज्यादा बढ़ कर है और यह शरीर की सभी समस्याओं को हल करने में भी कारगर हैI इसके हर प्रोडक्ट को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह न सिर्फ त्वचा की समस्याओं को हल करता है बल्कि महिलाओं के अन्दर आत्मविश्वास भी पैदा हैI’’

इस मौके पर मौजूद डीन, कॉर्पोरेट अफे़यर्स रिलेशन्स, आईआईटी दिल्ली एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एफआईटीटी की श्री प्रीति रंजन पांडा ने कहा कि ‘‘आईआईटी दिल्ली ग्रेजुएट्स के स्टार्टअप द्वारा विकसित आधुनिक ग्लाइकोक्लीयर कॉम्प्लेक्स का लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही हैI यह आधुनिक इनोवेशन एक नई पहल हैI सेनफे की ग्लाइकोक्लीयर टेक्नोलॉजी रेंज में 18 प्रोडक्ट्स शामिल हैं, इनमें से हर प्रोडक्ट डर्मेटोलोजिकली टेस्टेड है और त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैI”

इसमें महिलाओं के लिए इंस्टालाईट डीटैन बॉडी क्रीम है जो 10 मिनट में त्वचा को तुरंत ही डीटैन करता हैI इसमें स्पॉटलाईट बॉडी लाइटनिंग क्रीम है, जो डार्क अंडरआर्म्स, गर्दन, जॉइन्ट्स एवं त्वचा के फोल्ड्स का समाधान हैI इसके क्लीयर एण्ड कॉन्फीडेन्ट बॉडी वॉश एवं बॉडी लोशन को खासतौर पर बॉडी एक्ने, टैन, बम्प्स और डार्क स्पॉट्स के लिए डिज़ाइन किया गया हैI इसका अंडरआर्म लाइटनिंग रोल ऑन त्वचा के पीएच को संतुलित कर लम्बे समय तक ताज़गी देता है और अंडर आर्म्स को चमकदार भी बनाता हैI रीवील नो मोर बम्प्स बॉडी स्क्रब खासतौर पर रूखी त्वचा को लिए डिज़ाइन किया गया है, जो केराटोसिस पिलेरिस की समस्या को कम करता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...