Rakshabandhan Financial Gift for Sister
Rakshabandhan financial gift for sister

Summary: बहन को दें फाइनेंशियल सिक्योरिटी वाला गिफ्ट, सिर्फ पैसे नहीं

इस रक्षाबंधन सिर्फ पैसे देने के बजाय बहन को हेल्थ इंश्योरेंस, एफडी, स्टॉक्स या म्यूचुअल फंड में निवेश जैसे फाइनेंशियल गिफ्ट्स दें। ये उपहार न सिर्फ खास होंगे बल्कि उसकी फाइनेंशियल फ्रीडम की दिशा में एक मजबूत कदम भी होंगे।

Rakshabandhan Financial Gift for Sister: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के लिए बेहद ही खास होता है। बहनें इस दिन का इंतजार कई दिन पहले से ही करने लगती हैं। इस दिन वे अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और भाई भी इस मौके पर अपनी प्यारी बहनों को गिफ्ट्स देते हैं। हर रक्षाबंधन पर आप अपनी बहनों को कुछ-न कुछ गिफ्ट्स या फिर पैसे तो जरूर ही देते होंगे। पर इस रक्षाबंधन क्यों ना कुछ अलग किया जाए, बहन को पैसे देने के बजाए कुछ ऐसा दिया जाए तो उसे आर्थिक रूप से मजबूती दे और जिसे पाकर बहन को भी खुशी हो। आइए जानते हैं कि इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को क्या अनोखा गिफ्ट दे सकते हैं।

आपको बता दें कि इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार शनिवार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा।

Rakshabandhan Financial Gift for Sister
Gift a health insurance plan

इस बार रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को हेल्थ इंश्योरेंस प्लान गिफ्ट करें। यह एक अच्छा ऑप्शन है। अधिकांश बहनों के पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं होता है। इसलिए रक्षाबंधन के अवसर पर आप अपनी प्यारी बहन को हेल्थ इंश्योरेंस प्लान गिफ्ट करें। यह फाइनेंशियल गिफ्ट पाकर आपकी बहन को बहुत खुशी होगी कि उनका भाई इतना ध्यान रखता है।

fixed deposit
Get a fixed deposit done in the name of your sister

रक्षाबंधन पर अपनी बहन के नाम पर बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करवाना भी एक काफी अच्छा गिफ्ट है। आपके द्वारा की गई एफडी आपकी बहन के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगी। आजकल कई प्रमुख बैंक एफडी पर अच्छे और आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं। ऐसे में सोचना क्या है, जल्दी से अपनी बहन के नाम एफडी करवा कर बहन को गिफ्ट करें।

रक्षाबंधन पर कुछ भाई अपनी बहनों को फिजिकल गोल्ड देना पसंद करते हैं। लेकिन इस रक्षाबंधन आप कुछ अलग करें और आज की डिमांड के अनुसार करें। आप अपनी बहन को फिजिकल गोल्ड देने के बजाय डिजिटल गोल्ड दें। आज के समय में डिजिटल गोल्ड में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है। इसकी डिमांड भी है और इसे बेचने पर अच्छा प्रॉफिट भी होता है और इसके चोरी होने का भी डर नहीं रहता।

Gift stocks
Gift stocks

इस रक्षाबंधन अगर आप अपनी बहन को कुछ अलग गिफ्ट करना चाहते हैं, तो बहन को स्टॉक्स भी दे सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपनी बहन का डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। इसके बाद इस डीमैट अकाउंट के जरिए आप कुछ शेयर खरीद कर उन्हें आसानी से गिफ्ट कर सकते हैं। शेयर में आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए ब्लू चिप कंपनियों के शेयर भी खरीद कर दे सकते हैं।

mutual funds
Invest in mutual funds

आप अपनी बहन के लिए रक्षाबंधन के गिफ्ट के लिए म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं। यह आपकी बहन के लिए एक शानदार गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है। आप अपनी बहन को एकमुश्त रकम वाला म्यूचुअल फंड यूनिट खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं या आप चाहें तो उन्हें एसआईपी के जरिए भी निवेश करना  सीखा सकते हैं। यकीन मानिए इस रक्षाबंधन आपकी बहन के लिए इससे अच्छा गिफ्ट और कुछ हो ही नहीं सकता है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...