Hanging Basket Plants: बालकनी का कोना अगर थोड़ी हरियाली से सजाया जाए, तो उसका लुक पूरी तरह बदल जाता है। खासकर जब आप लटकने वाले टोकरी पौधे (हैंगिंग बास्केट प्लांट्स) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह न सिर्फ जगह बचाता है, बल्कि ऊपर से नीचे लटकती हरियाली एक अलग ही सौंदर्य पैदा करती है। ऐसे पौधे कम जगह में ज़्यादा असर डालते हैं और आपकी बालकनी को एक नैचुरल वाइब देते हैं। हैंगिंग बास्केट्स सिर्फ सजावट के लिए नहीं होते, ये एक मूड क्रिएटर की तरह काम करते हैं। जब सुबह की चाय के साथ आप इन पौधों को निहारते हैं, तो दिन की शुरुआत ही फ्रेशनेस से होती है। तो इस बार जब बालकनी को सजाने की सोचें, तो इनमें से कोई एक या सारे पौधे जरूर लगाएं। आइए जानते हैं ऐसे 6 पौधों के बारे में जो आपकी बालकनी को एक नया लुक दे सकते हैं।
मनी प्लांट
मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे लगाना भी आसान है और संभालना भी। इसकी बेलें जब ऊपर से लटकती हैं तो वो एक नैचुरल पर्दे की तरह लगती हैं। हल्की-फुल्की धूप और थोड़ी-सी देखभाल में यह पौधा जल्दी फैलता है। इसके हरे-पीले पत्ते किसी भी दीवार या कोने को जीवंत बना देते हैं।
पेटूनिया
अगर आप चाहें कि आपकी बालकनी रंग-बिरंगे फूलों से सजी रहे, तो पेटूनिया एक बेहतरीन विकल्प है। यह पौधा फूलों की भरमार के लिए जाना जाता है और इसकी बेलें जब टोकरी से बाहर लटकती हैं, तो मानो फूलों की बारिश हो रही हो। धूप पसंद करने वाला यह पौधा गर्मियों के मौसम में खूब खिलता है।
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट को देखभाल की बहुत ज़रूरत नहीं होती। इसकी सफेद-हरी धारियों वाली पत्तियां देखने में बहुत आकर्षक लगती हैं। यह पौधा टोकरी में बहुत अच्छा दिखता है क्योंकि इसकी पत्तियां नीचे की ओर लटकती हैं और एक घना रूप ले लेती हैं। यह वायुमंडल को शुद्ध करने वाला भी माना जाता है।
इम्पेशन्स
अगर आपकी बालकनी में ज़्यादा धूप नहीं आती, तो इम्पेशन्स एक अच्छा विकल्प है। यह फूल छांव में भी बहुत अच्छे से उगते हैं और इनका रंग हल्का गुलाबी, लाल और सफेद होता है। यह पौधे जब हैंगिंग बास्केट से बाहर निकलते हैं, तो पूरे सेटअप में एक सॉफ्ट और फ्रेश लुक आ जाता है।
फर्न
अगर आप फूलों की बजाय हरियाली पसंद करते हैं, तो फर्न को चुनना एक समझदारी भरा फैसला होगा। इसकी झाड़ीदार पत्तियां जब नीचे की ओर झूलती हैं, तो वो एक जंगली और नैचुरल फील देती हैं। इसे छांव और नमी पसंद होती है, इसलिए यह बरसात के मौसम में और भी निखर जाता है।
लैवेंडर
लैवेंडर न सिर्फ देखने में सुंदर होता है, बल्कि इसकी खुशबू भी वातावरण को ताज़ा बना देती है। इसके बैंगनी फूल बालकनी को एक सटल लेकिन एलिगेंट लुक देते हैं। थोड़ी सी धूप और खुले वातावरण में यह पौधा अच्छे से बढ़ता है और कीड़ों को भी दूर रखता है।
