पौधे की देखभाल में होने वाली अहम ग़लतियाँ
नर्सरी से लाने के कुछ ही दिनों बाद ये पौधे मुरझाने लगते हैं या पूरी तरह सूख जाते हैं। यह स्थिति बेहद निराशाजनक होती है और अक्सर लोग समझ नहीं पाते कि आखिर वे कौन सी गलती कर रहे हैं।
Plant Care Tips: पौधों से प्रेम करने वाले लोग जब नर्सरी से हरे-भरे पौधे लेकर आते हैं तो उन्हें इस उम्मीद के साथ लगाते हैं कि वे उनके घर या बगीचे की सुंदरता को बढ़ाएंगे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि नर्सरी से लाने के कुछ ही दिनों बाद ये पौधे मुरझाने लगते हैं या पूरी तरह सूख जाते हैं। यह स्थिति बेहद निराशाजनक होती है और अक्सर लोग समझ नहीं पाते कि आखिर वे कौन सी गलती कर रहे हैं। वास्तव में, नर्सरी के पौधे एक नियंत्रित वातावरण में उगाए जाते हैं और घर या बगीचे के माहौल में उन्हें कुछ समय तक ढलने की जरूरत होती है। यदि इस बदलाव को ठीक से नहीं समझा गया तो पौधे जल्दी खराब हो सकते हैं। इस लेख में हम उन प्रमुख कारणों को समझेंगे जिनकी वजह से नये पौधे सूख जाते हैं और उनके समाधान भी जानेंगे।
अचानक गमला या स्थान बदल देना

नर्सरी में पौधे एक खास वातावरण में विकसित होते हैं जहाँ उनकी देखभाल सही तरीके से की जाती है। जब हम उन्हें घर लाते हैं और तुरंत नया गमला या जमीन में रोप देते हैं तो उन्हें झटका लग सकता है। अचानक जगह बदलने से उनकी जड़ें ठीक से स्थापित नहीं हो पातीं जिससे पौधे की वृद्धि रुक जाती है और वह धीरे-धीरे सूखने लगता है। इसके सही समाधान के लिए नर्सरी से लाने के बाद कम से कम 4-5 दिनों तक पौधे को उसी गमले में रखें। इसे धीरे-धीरे नए वातावरण के अनुकूल होने दें और फिर जरूरत पड़ने पर गमला बदलें। यदि पौधे को जमीन में लगाना हो, तो शाम के समय रोपाई करें और हल्का पानी दें।
जरूरत से ज्यादा पानी देना

अक्सर लोग सोचते हैं कि नया पौधा ज्यादा पानी मांगता है इसलिए वे उसे रोज़ या बार-बार पानी देने लगते हैं। यह एक बड़ी गलती होती है क्योंकि पौधों की जड़ें ज्यादा पानी सहन नहीं कर पातीं। यदि मिट्टी लगातार गीली रहती है तो जड़ें सड़ने लगती हैं और पौधा नष्ट हो सकता है। इसका समाधान यह है कि पानी देने से पहले मिट्टी की नमी की जांच करें। अगर मिट्टी अंदर से नम है, तो पानी देने की जरूरत नहीं है। शुरुआती कुछ दिनों में हल्का पानी दें और पौधे को नई जगह के हिसाब से ढलने दें। जरूरत के अनुसार पानी देने के लिए ड्रिप इरिगेशन या स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें।
सीधी धूप में रखने की गलती

बहुत से लोग नये पौधों को लाने के बाद तुरंत धूप में रख देते हैं, यह सोचकर कि इससे उनकी वृद्धि तेजी से होगी। लेकिन नर्सरी के पौधे अक्सर छायादार जगहों में उगाए जाते हैं और सीधी धूप में रखने से उनकी पत्तियाँ झुलस सकती हैं। इसलिए नए पौधों को सीधे तेज धूप में न रखें, बल्कि छायादार लेकिन हल्की रोशनी वाली जगह पर रखें। यदि पौधा धूप पसंद करने वाला है, तो उसे धीरे-धीरे धूप में रखना शुरू करें। शुरुआत में 2-3 घंटे की हल्की धूप दें और धीरे-धीरे समय बढ़ाएं।
तुरंत खाद या उर्वरक डालना
कुछ लोग नर्सरी से लाने के तुरंत बाद पौधों को खाद या उर्वरक देना शुरू कर देते हैं, यह सोचकर कि इससे वे जल्दी बढ़ेंगे। लेकिन इससे पौधों को नुकसान हो सकता है क्योंकि नई जड़ें ज्यादा पोषक तत्व सहन नहीं कर पातीं। अच्छा होगा कि नए पौधों को लाने के बाद पहले 2-3 हफ्ते तक कोई भी उर्वरक या खाद न डालें। जब पौधा अपनी जगह पर ठीक से स्थापित हो जाए तब धीरे-धीरे जैविक खाद डालें। रासायनिक खादों का प्रयोग कम मात्रा में करें ताकि पौधों की जड़ें जलने से बच सकें।
