दोस्तों के साथ ट्रिप की ख़ास बात
इस सर्दी कुछ खास और यादगार बनाना चाहते हैं, तो इन गर्म डेस्टिनेशन्स पर दोस्तों के साथ जाकर न केवल सुकून बल्कि ढेर सारी मस्ती भी कर सकते हैं।
Friends Travel Destination: सर्दियों का मौसम ठंडी हवाओं और गर्म चाय के साथ आता है। लेकिन दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करते वक्त ठंड से बचने के लिए गर्म जगहें हमेशा पहली पसंद होती हैं। अगर आप इस सर्दी कुछ खास और यादगार बनाना चाहते हैं, तो इन गर्म डेस्टिनेशन्स पर दोस्तों के साथ जाकर न केवल सुकून बल्कि ढेर सारी मस्ती भी कर सकते हैं। यह वह जगहें हैं जो आपको घूमने का आनंद देने के साथ साथ आपकी स्मृति का भी हिस्सा बन जाएँगी।
Also read: सर्दी में पीड़ा दायक चोटों से ऐसे करें बचाव: Winter Injuries
गोवा – बीच, मस्ती और पार्टी का गढ़

गोवा एक ऐसा नाम है जो हर ट्रिप प्लान में सबसे पहले दिमाग में आता है। यहां के खूबसूरत समुद्र तट, शानदार नाइटलाइफ और वाटर स्पोर्ट्स इसे दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट बनाते हैं। सर्दियों के दौरान गोवा का मौसम बेहद आरामदायक होता है। आप बागा और कैंडोलिम बीच पर मस्ती कर सकते हैं, समुद्र तट पर सनबाथ ले सकते हैं और चर्च ऑफ बॉम जीसस जैसी जगहों का दौरा कर सकते हैं।
जैसलमेर – रेत के बीच शाही अनुभव
थार रेगिस्तान में स्थित जैसलमेर, सर्दियों के दौरान एक शानदार अनुभव देता है। यहां सैम सैंड ड्यून्स में ऊंट सफारी और डेजर्ट कैंपिंग आपके ट्रिप को खास बना सकते हैं। जैसलमेर का गोल्डन किला, पटवों की हवेली और यहां का लोकसंगीत आपको राजस्थानी संस्कृति से जोड़ देगा। ठंड के मौसम में यहां का तापमान सुखद रहता है, जिससे यह जगह और भी आकर्षक बन जाती है। इस जगह पर आकर आप कैम्पिंग भी कर सकते हैं।
केरल – हरियाली और शांति का संगम

केरल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, बैकवाटर और मसालेदार खाने के लिए मशहूर है। दोस्तों के साथ यहां अल्लेप्पी के बैकवाटर में हाउसबोट का आनंद लेना या मुनार की चाय बागानों में सैर करना एक यादगार अनुभव हो सकता है। कोवलम और वर्कला बीच पर समय बिताना और स्थानीय मसालेदार व्यंजन चखना केरल को एक शानदार डेस्टिनेशन बनाता है। जिसकी वजह से लोग इस जगह पर जाना पसंद करते हैं।
अंडमान – प्रकृति और एडवेंचर का अनूठा मेल
समुद्र के किनारे सुकून और रोमांच का अनुभव करना हो तो अंडमान और निकोबार द्वीप पर दोस्तों के साथ जाना एक शानदार विकल्प है। यहां स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लेने के साथ-साथ आप राधानगर बीच और सेलुलर जेल जैसी जगहों पर भी घूम सकते हैं। सर्दियों के दौरान यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। आपको सर्दियों का मज़ा लेना है तो अपने दोस्तों के साथ पहुंच सकते हैं।
कच्छ का रण – सफेद रेगिस्तान की खूबसूरती

गुजरात में स्थित कच्छ का रण सर्दियों में अपनी सफेद रेत और रण उत्सव के लिए जाना जाता है। दोस्तों के साथ यहां लोक नृत्य, संगीत और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेना एक अनोखा अनुभव देता है। यहां के टेंट सिटी में ठहरकर आप रेगिस्तान की सर्द रातों का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही साथ इस जगह पर घूमने और देखने के लिए भी काफ़ी कुछ है। इस जगह पर जाकर आपको ऐसा लगेगा कि किसी अलग ही दुनिया में आ गए हैं।
