Places to Visit in Gurgaon: गर्मियों के इस मौसम में बच्चे जहां घर में बोर हो रहे हैं, तो आपको उनके साथ कुछ खास जगहों पर घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। अगर आप एनसीआर में रहते हैं, तो आप गुरुग्राम में घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां आप फैमिली और बच्चों के साथ कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां कई जगहों पर आप बच्चों के साथ पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं।
अगर आप और आपकी फैमिली भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना पसंद नहीं करते हैं, तो आप गुरुग्राम में कई जगहों पर जा सकते हैं, जहां भीड़ कम होती है। इन जगहों पर जाने के बाद आपके बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। आइए आज आपको गुरुग्राम की ऐसी ही कुछ शानदार जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप फैमिली और बच्चों के साथ वीकेंड पर मजे कर सकते हैं।
आपनोघर रिसॉर्ट वॉटर पार्क

घर में गर्मियों की वजह से बोर हो रहे हैं, तो अब अपनी बोरियत को दूर करने के लिए आपको आपनोघर रिसॉर्ट वॉटर पार्क जाना चाहिए। यहां आप कई शानदार वाटर राइड को एंजॉय कर सकते हैं। ये गुरुग्राम के बेस्ट वाटर पार्क में से एक है। ढेर सारा फन करने के बाद यहां आप टेस्टी खाना भी खा सकते हैं। यहां पूरे दिन चिल करने के बाद आप शाम को शॉपिंग का भी मजा ले सकते हैं।
लोहागढ़ फार्म्स
ये फार्म गुरुग्राम से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है। शहर की भीड़ से दूर ये एक बेस्ट पिकनिक स्पॉट है। दिल्ली से यहां आप बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। एक दिन की पिकनिक के लिए ये जगह परफेक्ट है। इस फार्म में आप मड बाथ, ट्यूबवेल बाथ जैसी मजेदार चीजों का मजा ले सकते हैं।
कैंप मस्टेंग
गुरुग्राम से 20 किमी की दूरी पर स्थित ये जगह बच्चों के साथ घूमने के लिए बेहतरीन है। कैंप मस्टेंग में आप बच्चों के साथ कई तरह की फन एक्टिविटीज कर सकते हैं। इस जगह पर आप पैरासेलिंग, रॉकेट्री, एस्ट्रोनॉमी के अलावा नाइट कैंपिंग भी कर सकते हैं।
अरावली बाइयोडायवर्सिटी पार्क

अगर फ्री में कहीं घूमना चाहते हैं, तो आप अरावली बाइयोडायवर्सिटी पार्क में जा सकते हैं। शहर की भीड़ और शोर से दूर इस जगह पर आप नेटर के करीब होने का अहसास कर सकते हैं। यहां आप कई प्रजातियों की तितलियों को देख सकते हैं। बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के लिए ये जगह सबसे शानदार है।
लेज़र वैली पार्क
अगर बच्चों के साथ एक खास वीकेंड प्लान कर रहे हैं, तो लेज़र वैली पार्क से बेहतर कुछ नहीं होगा। यहां आपका बच्चा मजे के साथ खेल-कूद सकता है। गुरूग्राम के सेक्टर 29 में मौजूद इस जगह पर आपको कई फैमिली अपने बच्चों के साथ दिख जाएंगी। यहां आप गुलाब के बाग और म्यूजिक फाउंटेन देख सकते हैं।
यह भी देखें-छोटी हाइट की लड़कियां भी दिखेंगी लंबी, ऐसे स्टाइल करें सिंपल कुर्ती: Short Height Girl Fashion Tips
सुभाष चंद्र बोस पार्क

गुरुग्राम में घूमने के लिए ये जगह बेस्ट है। ये एक मनोरंजन पार्क है। शहर की भागदौड़ वाली लाइफ से दूर आप यहां पूरा दिन मजे के साथ बिता सकते हैं। जॉगिंग, आउटडोर गेम्स, योग और मेडिटेशन के लिए ये जगह परफेक्ट है।
