बच्चे को इंटरनेट एब्यूज से बचाने के लिए पेरेंट्स करें ये जरूरी काम: Internet Abuse Safety
Protect child from internet abuse

बच्चे को इंटरनेट एब्यूज से बचाने के तरीके

कई बार कुछ बच्चे इंटरनेट एब्यूज के कारण गलत कदम भी उठा लेते हैंI इसलिए बच्चों को इंटरनेट एब्यूज से बचाने के लिए पेरेंट्स को ये जरूरी काम अवश्य करना चाहिएI

Internet Abuse Safety : आजकल के बच्चों को इंटरनेट से दूर रखना सबसे मुश्किल काम हैI इससे बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित होती ही है, साथ ही वे कई जरूरी जानकारियों से भी वंचित रह जाते हैंI ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं और वे बच्चों को इंटरनेट के इस्तेमाल की पूरी छूट दे देते हैं, जिसकी वजह से बच्चे कई बार कुछ गलत साइट्स पर भी चले जाते हैं या जालसाजों के शिकार हो जाते हैंI

कुछ बच्चे सोशल मीडिया का कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल करने लगते हैं, जिसकी वजह से वे इंटरनेट एब्यूज का भी शिकार हो जाते हैंI इंटरनेट एब्यूज यानी इंटरनेट पर अनजान लोग उन्हें गाली देते हैं व उनके शारीरिक बनावट व रंग-रूप को लेकर अनाप-शनाप कहते हैं, जिसकी वजह से बच्चों के अन्दर एक हीनभावना आ जाती हैI वे इतना डर जाते हैं कि अपने पेरेंट्स से कुछ भी शेयर नहीं करते हैं और मानसिक रूप से परेशान होते रहते हैंI कई बार तो कुछ बच्चे इंटरनेट एब्यूज के कारण गलत कदम भी उठा लेते हैंI इसलिए बच्चों को इंटरनेट एब्यूज से बचाने के लिए पेरेंट्स को ये जरूरी काम अवश्य करना चाहिएI

Also read: पेरेंट्स बच्चों को जरूर सिखाएं ये 6 बेसिक मैनर्स, जिंदगीभर कहीं नही खाएंगे मार: Basic Manners for Kids

Internet Abuse Safety
Use parental controls

बच्चे इंटरनेट पर क्या देखते हैं और कौन सी साइट पर विजिट करते हैं, इसके बारे में पेरेंट्स को कुछ भी नहीं पता होता हैI ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिए गूगल से लेकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे कई बड़े प्लेटफॉर्म पेरेंटल कंट्रोल की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, जिनकी मदद से आप  अपने बच्चों के द्वारा नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप व साइट्स पर नज़र रख सकते हैं और उसे कंट्रोल कर सकते हैंI ऐसा करने से बच्चों के अंदर भी डर बना रहता है और वे किसी गलत साइट पर नहीं जाते हैंI

Explain internet safety
Explain internet safety to children

अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा इंटरनेट की दुनिया में सुरक्षित रहे, तो इसके लिए आप अपने बच्चे को इंटरनेट पर मौजूद खतरों के बारे में बताएं और उन्हें समझाएं कि यहाँ सुरक्षित रहना क्यों जरूरी है, ताकि बच्चा उचित तरीकों के बारे में जागरूक रहेI साथ ही उन्हें यह भी बताएं कि अगर यहाँ उनके साथ कुछ गलत होता है तो इसे छुपाने के बजाए सबसे पहले पेरेंट्स को बताएं, ताकि पेरेंट्स को उनकी मदद करने में आसानी होI

updating the device
Keep updating the device

अपने बच्चों को इंटरनेट के खतरों से बचाने के लिए सबसे जरूरी है कि बच्चे जिन डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें वायरस और मैलवेयर से बचाने के लिए समय-समय पर अपडेट किया जाएI ऐसा करके आप डिवाइस को सुरक्षित रखने के साथ-साथ बच्चों की ब्राउजिंग हिस्ट्री को भी सुरक्षित कर पाएंगेI

imaginary world
Tell children that the Internet is an imaginary world.

बच्चों को प्यार से समझाएं कि इंटरनेट पर जो दिखता है वह सच नहीं होता हैI अगर कोई उन्हें यहाँ कोई अपशब्द कहता है तो उसे कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने देने चाहिए, क्योंकि यह एक काल्पनिक दुनिया है, जिसका वास्तविकता से कोई नाता नहीं होता हैI