Parenting
Kids Brain Tumor Credit: Istock

Overview:

बच्‍चे के सिर में होने वाले दर्द को गंभीरता से लेना आवश्‍यक है। ये लक्षण ब्रेन ट्यूमर की ओर इशारा करता है।

Brain Tumor in Children: देर से उठना, सिर में दर्द की शिकायत करना या देखने में परेशानी ये ऐसे सामान्‍य लक्षण हैं जिन्‍हें बच्‍चे अक्‍सर पेरेंट्स को बताते हैं। लेकिन बच्‍चों की शरारत या बहाना समझकर पेरेंट्स इन्‍हें इग्‍नोर कर देते हैं। एक्‍सपर्ट्स के अनुसार यदि बच्‍चे के सिर में हमेशा दर्द बना रहता है तो ये लक्षण ब्रेन ट्यूमर की ओर इशारा करता है। बच्चों में ब्रेन ट्यूमर भले ही दुर्लभ है, लेकिन इसका प्रभाव बच्चे की जिंदगी पर गहरा असर डाल सकता है। आइए जानते हैं बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के चेतावनी देने वाले लक्षण और इसके ट्रीटमेंट के बारे में।

क्‍या है ब्रेन ट्यूमर

Brain Tumor in Children-बच्‍चे के सिर में होने वाले दर्द को न करें नजरअंदाज
What is a brain tumor

ब्रेन ट्यूमर ब्रेन की कोशिकाओं में विकसित होनी वाली समस्‍या है। ब्रेन में मौजूद कोशिकाओं का असामान्‍य रूप से बढ़ने लगती है और गांठ का रूप ले लेती हैं, इसे ही ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। ये दो प्रकार का होता है पहला प्राइमरी जो ब्रेन में ही शुरू होता है। दूसरा मेटास्‍टेटिक ब्रेन ट्यूमर जो शरीर के अन्‍य अंगों में होता है लेकिन ब्रेन तक फैल जाता है। ये कैंसरयुक्‍त और कैंसरग्रस्‍त हो सकता है।

ब्रेन ट्यूमर के कारण

– रेडिएशन एक्‍सपोजर

– जेनेटिकल डिसऑर्डर

– डीएनए में म्‍यूटेशन

– शरीर के अन्‍य अंगों में कैंसर

– किसी प्रकार का वायरल इंफेक्‍शन

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

दृष्टि में बदलाव: दृष्टि में बदलाव धुंधला या दोहरा दिखना, या अचानक ठीक से न देख पाने के रूप में प्रकट हो सकता है।

मतली और उल्टी: पेट की समस्या से असंबंधित लगातार मतली और उल्टी ब्रेन के अंदर बढ़े हुए दबाव का संकेत हो सकती है। ब्रेन ट्यूमर के कारण दबाव बढ़ सकता है।

दौरे पड़ना: दौरे ब्रेन ट्यूमर के प्रमुख लक्षणों में एक हैं। ये अचानक अनियंत्रित हल्के हाव-भाव या व्यवहार के रूप में प्रकट हो सकते हैं।

संतुलन में समस्‍या: यदि आपके बच्चे में अचानक संतुलन और समन्वय में बदलाव दिखे, जैसे कि ठोकर खाना या चलने में कठिनाई, तो यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है, जो मोटरस्किल को प्रभावित करता है।

व्यवहार में बदलाव: इसमें चिड़चिड़ापन, मूड में उतार-चढ़ाव, या विकासात्मक उपलब्धियों में पीछे हटना शामिल हो सकता है।

थकान और कमजोरी: शारीरिक गतिविधियों से असंबंधित अत्यधिक और लगातार थकान या कमजोरी ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकती है।

बच्‍चे को हमेशा सिरदर्द रहना है चेतावनी

बच्‍चे के सिर में होने वाले दर्द को न करें नजरअंदाज
The child always has to have a headache warning

यदि बच्‍चा हमेशा सिरदर्द की शिकायत करें खासकर सुबह उठने के बाद तो उसे नजरअंदाज न करें। सिरदर्द के साथ उल्‍टी और चक्‍कर भी आ सकते हैं। इसके अलावा सिरदर्द की दवा लेने के बाद भी यदि सिरदर्द न जाए तो बच्‍चे को तुरंत चिकित्‍सक को दिखाएं। ये ब्रेन ट्यूमर का सबसे बड़ा और अहम लक्षण हो सकता है।

ब्रेन ट्यूमर का ट्रीटमेंट

– टारगेटेड थेरेपी

– कीमोथेरेपी

– रेडिएशन थेरेपी

– सपोर्टिव केयर

– इम्‍यूनोथेरेपी

ब्रेन ट्यूमर से कैसे करें बचाव

– बच्‍चे को बचपन से ही पौष्टिक भोजन, एक्‍सरसाइज और पर्याप्‍त नींद लेने की आदत डालें।

– बच्‍चे को मोबाइल और स्‍क्रीन का कम से कम उपयोग करने दें।

– कैमिकल के संपर्क में न आने दें।

– बच्‍चे का अनावश्‍यक रूप से एक्‍स-रे और सीटी स्‍कैन न कराएं।

– यदि बच्‍चा सिरदर्द की शिकायत करता है तो तुरंत चिकित्‍यक को दिखाएं।