Overview: AI में बनाना चाहते हैं बच्चे का करियर, तो ज्वॉइन कराएं ये 5 सरकारी फ्री कोर्स
शिक्षा मंत्रालय ने स्वयं पोर्टल पर पांच मुफ्त एआई कोर्स शुरू किए हैं, जिसका लाभ स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स ही नहीं वर्किंग प्रोफेशनल्स भी उठा सकते हैं।
Free AI Courses: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज के डिजिटल युग में सबसे तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है। स्कूल से लेकर ऑफिसों तक इसकी पहुंच बढ़ गई है। ये विभिन्न क्षेत्रों में करियर के नए अवसर और समस्या-समाधान की संभावनाएं प्रदान कर रहा है। एआई की बढ़ती डिमांड और टेक्नोलॉजी को देखते हुए हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने स्वयं पोर्टल पर पांच मुफ्त एआई कोर्स शुरू किए हैं, जो स्कूल और कॉलेज के छात्रों से लेकर प्रोफेशनल तक के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ये कोर्स बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने और उनकी रोज़गार क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे। तो चलिए जानते हैं इन कोर्सेस के बारे में।
एआई क्यों है युवाओं के लिए जरूरी

एआई अब केवल तकनीकी क्षेत्र तक सीमित नहीं है। स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, वाणिज्य और विज्ञान जैसे क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है। एआई विशेषज्ञता आज सबसे अधिक मांग वाली स्किल्स में से एक है। यह बच्चों को न केवल तकनीकी ज्ञान देता है, बल्कि रचनात्मकता, विश्लेषण और नवाचार की क्षमता भी विकसित करता है।
क्यों चुनें ये कोर्स
ये कोर्स न केवल मुफ्त हैं, बल्कि इन्हें देश के शीर्ष शिक्षकों ने डिज़ाइन किया है। ये बच्चों को बुनियादी से लेकर उन्नत स्तर तक की एआई शिक्षा प्रदान करते हैं। चाहे आपका बच्चा साइंस, कॉमर्स या खेल में रुचि रखता हो, ये कोर्स उनकी रुचि के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं। इन कोर्सेज में वीडियो लेक्चर, रीडिंग मटेरियल, सेल्फ-असेसमेंट टेस्ट और ऑनलाइन डिस्कशन फोरम शामिल हैं, जो सीखने को और भी रोचक बनाते हैं।
स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध पांच मुफ्त एआई कोर्स

एआई/एमएल यूज़िंग पायथन: यह कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की बुनियादी अवधारणाओं को समझाता है। इसमें पायथन प्रोग्रामिंग, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन, स्टेटिस्टिक, लीनियर एलजेब्रा और ऑप्टिमाइज़ेशन तकनीकों पर ध्यान दिया जाता है। यह 36 घंटे का कोर्स है, जो हाई स्कूल स्तर की मैथ्स और बुनियादी प्रोग्रामिंग ज्ञान वाले छात्रों के लिए उपयुक्त है।
क्रिकेट एनालिटिक्स विथ एआई: आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर्स द्वारा पेश किया गया यह कोर्स खेल विश्लेषण की बुनियाद सिखाता है, जिसमें क्रिकेट को प्राथमिक उदाहरण के रूप में लिया गया है। यह 25 घंटे का प्रोग्राम है, जो पायथन प्रोग्रामिंग और डेटा साइंस की मूल अवधारणाओं को कवर करता है।
एआई इन फिज़िक्स: यह कोर्स स्नातक छात्रों के लिए है, जो मशीन लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क्स का उपयोग करके वास्तविक दुनिया की फिजिक्स प्रॉब्लम को हल करना सिखाता है। 45 घंटे के इस प्रोग्राम में इंटरैक्टिव सैशन, प्रैक्टिकल और हैंड्स-ऑन लैब वर्क शामिल हैं। यह कोर्स फिजिक्स में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए उपयुक्त है।
एआई इन अकाउंटिंग: कॉमर्स और मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया यह कोर्स बताता है कि एआई का उपयोग अकाउंटिंग प्रेक्टिसिज में कैसे किया जा सकता है। यह 45 घंटे का कोर्स है, जो अकाउंटिंग ऑटोमेशन और स्मार्ट एनालिसिस पर केंद्रित है। कोर्स के अंत में सर्टिफिकेशन मूल्यांकन होता है।
एआई इन केमिस्ट्री: यह कोर्स वास्तविक रासायनिक डेटासेट्स का उपयोग करके सिखाता है कि एआई और पायथन का उपयोग प्रिडिक्शन ऑफ ऑटोमिक प्रॉपर्टीज, मेडिसन डिजाइन और रिस्पॉन्स मॉडलिंग में कैसे किया जा सकता है। आईआईटी मद्रास द्वारा पेश किया गया यह 45 घंटे का कोर्स स्नातक साइंस स्टूडेंट्स के लिए है।
स्वयं के फ्री कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
स्वयं पोर्टल (swayam.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान है। सबसे पहले, पोर्टल पर जाएं और एक अकाउंट बनाएं। इसके बाद पसंदीदा कोर्स चुनें और नामांकन करें। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं है। कोर्स पूरा होने पर, आप प्रॉक्टर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं, जिसके लिए मामूली शुल्क देना होगा। यह सर्टिफिकेट विश्वविद्यालयों द्वारा क्रेडिट ट्रांसफर के लिए भी मान्य हो सकता है।
