Kids and Their Problems
Kids and Their Problems

बच्चा जब छुपाने लगे स्कूल की बातें, माता पिता समझदारी से लें काम

बच्चों का स्कूल का समय उनके आने वाले जीवन के लिए भी काफी अहम होता है

Kids and Their Problems: बच्चों के लिए स्कूल के अनुभव अधिकतर सकारात्मक ही होते हैं, लेकिन कभी-कभी किसी वजह के चलते ये अनुभव कड़वे और नकारात्मक भी हो सकते हैं। माता-पिता के लिए ये समझना सबसे जरूरी है कि बच्चों का अपने स्कूल से जुड़ी बातें छुपाते रहना उनके भावनात्मक और मानसिक परेशानी को बढ़ा सकता है। बच्चों से खुलकर बातचीत करना और उनके साथ सहानुभूति के साथ साथ विशवास बनाये रखना , उनके विश्वास को जीतने में काफी हद तक मदद करता है। बच्चों का स्कूल का समय उनके आने वाले जीवन के लिए भी काफी अहम होता है , यही समय उनके व्यक्तिगत और मानसिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है।लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है,बच्चे अपने स्कूल से जुड़ी छोटी बड़ी बातें धीरे धीरे माता पिता से साझा करना बंद कर देते हैं और छुपाना शुरू कर देते हैं ।

Take care of your kids
Take care of your kids

ये बच्चो के लिए काफी तनाव भरा होता है, और माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन जाता है।

आजकल, बच्चों को जाने अनजाने कई बार साइबर बुलिंग का सामना भी करना पड़ता है। बच्चे इस तरह की बातें माता पिता से छुपाते हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि परिवार को इसके बारे में पता चले, सोशल मीडिया या ऑनलाइन प्लेटफार्म्स पर कुछ बच्चे उनकी किसी भी बात का मजाक उड़ाना शुरू कर देते है। 

Feeling lonely
Feeling lonely

कुछ बच्चों के लिए कक्षा में अनुशासन की कमी काफी बड़ी परेशानी हो सकती है। कई बार किसी वजह के चलते उन्हें पढ़ाई में ध्यान देने या लगातार बैठने में परेशानी होती है, इस छोटी सी बात को वो छुपाते हैं ताकि घरवालों को लगे कि वे स्कूल में अनुशासन में ही हैं।

स्कूल में बच्चों के बीच दोस्ती और रिश्ते बहुत मायने रखते हैं।  किसी बच्चे के दोस्तों के साथ कोई समस्या हो, जैसे लड़ाई-झगड़ा, या सामाजिक बहिष्कार, तो वह इसे अपने माता-पिता से छुपाता है।

कभी-कभी बच्चों को स्कूल में नए अवसर मिलते हैं, जैसे कि खेल, कला, या अन्य गतिविधियों में भाग लेने का। लेकिन जब घरवाले उन अवसरों को गंभीरता से नहीं लेते या उनका समर्थन नहीं करते, तो बच्चे इन गतिविधियों को छुपाते हैं।

बच्चों के लिए पढ़ाई कभी-कभी एक चुनौती बन जाती है। बच्चा किसी विषय में कमजोर होता है या उसे पढ़ाई में कठिनाई हो रही होती है, तो वह यह बात माता-पिता से छुपाता है। बच्चे डरते हैं कि यदि यह बात माता-पिता को पता चली तो वे नाराज हो सकते हैं या उन्हें डांट सकते हैं।

Try to understand their feelings
Try to understand their feelings

कई बच्चों के माता पिता अक्सर उन्हें परेशान करते रहते हैं, या उनके हर कदम पर निगरानी रखते हैं। बच्चों को लगता है कि अगर वे कुछ भी स्कूल से जुड़ी जानकारी देंगे, तो माता-पिता उन्हें ज्यादा परेशान करेंगे।

बच्चे अक्सर स्कूल में कुछ समस्याओं का सामना करते हैं, जैसे कि स्कूल बस या क्लास में डर या कसी भी वजह के चलते शर्मिंदगी महसूस होना। ऐसे में, वे इन परेशानियों को छुपा सकते हैं, ताकि उनका आत्मविश्वास कम न हो और दूसरों के सामने उन्हें कमजोर न दिखना पड़े।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...