अब ड्राई क्लीनिंग पर नहीं खर्च करने होंगे पैसे, इन टिप्स की मदद से करें तकिए और गद्दों की सफाई: Mattress Cleaning Tips
Mattress Cleaning Tips

Mattress Cleaning Tips: दिनभर की थकान के बाद अपने घर में बिस्तर पर आकर लेटने में जो आराम मिलता है वो किसी फाइव स्टार होटल के लग्जरी कमरे में भी नहीं मिलता। एक इंसान अपनी जिंदगी का लम्बा वक़्त अपने बिस्तर पर बिता देता है, ऐसे में गद्दों और तकिए का गन्दा होना लाजमी है। हम चादर तो नियमित तोर पर बदल देते हैं लेकिन गद्दे और तकिए बहुत जल्दी बदलना मुमकिन नहीं होता। इसलिए घर के साथ-साथ हमें इनकी साफ-सफाई पर भी ध्यान देना आवश्यक है। यदि हम अपने बिस्तर पर बिछने वाले गद्दे और तकिए को लम्बे समय तक साफ नहीं करते तो हमारे स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। लेकिन इनको ड्राईक्लीन के लिए देना अपनी जेब पर असर डाल सकता है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप घर पर ही आसानी से अपने गद्दे और तकियों की सफाई कर सकते हैं।

Also read: सालों साल गद्दे और तकिए ना बदलने वाले हो जाएं सावधान, सेहत को होगा गंभीर नुकसान : Health Problems Due to Old Goods

गद्दे और तकिए की सफाई करने के लिए टिप्स

Mattress Cleaning Tips
Mattress Cleaning Tips

धूप दिखाएं: गद्दे और तकिए की सफाई का सबसे अच्छा और आसान तरीका है उन्हें समय-समय पर धूप दिखाना। ऐसा करने से गद्दों में आने वाली गंध और कीटाणु दूर होते हैं। इसके लिए आप अपनी बालकनी या छत्त पर गद्दों और तकियों को ऐसी जगह रखें जहां लम्बे समय तक सीधी धूप पड़ती हो। गद्दों को पटलते हुए धूप दिखाएं। जब गद्दों में अच्छी तरह धूप लग जाए तो उसको एक छड़ी से अच्छी तरह झाड़े ताकि उसमें मौजूद धूल के कण भी बाहर आ जाएं।

वैक्यूम क्लीनर: अगर आप गद्दों को धूप में नहीं रख सकते तो वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। गद्दों को वैक्यूम क्लीन करने से गद्दों में मौजूद धूल के कण बारीकी से साफ हो जाते हैं। इसके लिए गद्दों को खुली जगह में रखकर वैक्यूम क्लीनर की मदद से दोनों तरफ से क्लीन करें और बाद में थोड़ी देर तक पंखे की हवा में रखें। इस टिप्स की मदद से भी आपके गद्दे साफ हो जायेंगे।

स्टीमर: कपड़ों पर इस्तेमाल होने वाला स्टीमर भी आपके गद्दों की सफाई में मदद कर सकता है। इसके लिए आप स्टीमर के नोजल को गद्दे के करीब ले जायें और उसकी सफाई करें। इस तकनीक से गद्दों में मौजूद धूल और गंदगी आसानी से निकल जाएगी और आपके गद्दे कई हद्द तक साफ हो जायेंगे। आप समय-समय पर इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

गद्दे पर लगे पीले दागों की सफाई

कई बार ऐसा होता है जब गद्दे पर पसीने, पानी या अन्य कोई तरल पदार्थ गिर जाने से गद्दे पर पीले या भूरे रंग के भद्दे दाग पड़ जाते हैं, जो पानी से साफ नहीं होते। इन दागों को साफ करने के लिए निचे दिए गए टिप्स को अपना सकते हैं। दागों की सफाई करने के लिए आपको जिन चीज़ों की जरुरत होगी वो हैं, वैक्यूम क्लीनर, लिक्विड सोप, बेकिंग सोडा, डिटर्जेंट पाउडर, पानी और साफ कपड़ा।

  • स्टेप: 1 सबसे पहले आप गद्दे को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें।
  • स्टेप: 2 अब दाग वाली जगह पर लिक्विड सोप और बेकिंग सोड़े का पेस्ट बनाकर लगाएं और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • स्टेप: 3 अब दाग पर लगे पेस्ट को साफ कपड़े से हटाएं। ध्यान रहे आपको रगड़ना नहीं है बल्कि दाग को डैब करते हुए साफ करें।
  • स्टेप: 4 फिर एक साफ कपड़े को पानी में भिगोकर अच्छी तरह साफ करें। ताकि लिक्विड सोप और बेकिंग सोड़े का पेस्ट न रह जाए।
  • स्टेप: 5 फिर गद्दों को धूप लगाएं। ऐसा करने से आपके गद्दे या तकिए बिल्कुल साफ हो जायेंगे।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...