Anupama Update: टेलीविजन के चर्चित शो अनुपमा में कोई ना कोई ट्विस्ट लगातार देखने को मिल रहा है। रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे के इस सीरियल की कहानी दर्शकों को उत्साहित कर रही है। एक तरफ वनराज किसी भी हालत में डिंपी और टीटू की शादी नहीं करवाना चाहता है दूसरी तरफ अनुपमा वनराज के मन की बात जानती है। उधर अनुज अपनी बेटी के साथ इस शादी में हिस्सा लेने के लिए भारत आ चुका है अब आने वाले एपिसोड में जमकर ट्विस्ट आएगा।
read also: अनुपमा असल जिंदगी में क्यों मानती हैं खुद को विफल मां: Rupali Ganguly Lifestyle
मेंहदी का होगा जश्न
आने वाले एपिसोड में अनू अनुज डिंपी और टीटू की शादी में शामिल होने के लिए भारत आएंगे। शाह परिवार काफी अच्छे से दोनों की शादी का आयोजन करेगा। अनु हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है लेकिन वनराज इस शादी से खुश नहीं है और वह इसे रोकना चाहताहै। वनराज को टीटू की अतीत का गहरा राज मालूम है लेकिन उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया है। मेहंदी की रस्म चल रही होगी और सारा परिवार म्यूजिक की धुन पर नाच रहा होगा।
अनुपमा के हाथ पर अनुज का नाम
नाच गाने के बीच मेहंदी का फंक्शन चल रहा होगा तभी अंश अपनी दादी के हाथों पर मेहंदी लगाने की जिद करेगा। मेहंदी लगाते समय वह अनु के हाथ पर अनुज लिख देगा और यह देखकर दोनों शॉक हो जाएंगे। पूरा परिवार हैरत में आ जाएगा कि आखिरकार क्या हो रहा है। अब ऐसे में क्या यह अनुज और अनु के एक होने की हिंट है या फिर आगे कोई और मजेदार मोड़ आने वाला है यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
