New Year Celebration: साल 2023 के आखिरी महीने दिसम्बर की शुरुआत होते ही लोगों ने नए साल 2024 के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोग नया साल सेलिब्रेट करने के लिए तरह-तरह के प्लान बना रहे हैं। देशभर में लगभग सभी टूरिस्ट प्लेस पर रिसोर्ट, होटलों और फार्म्स हाउस आदि में बुकिंग भी शुरू हो गई है। आलम ये होता है कि मशहूर टूरिस्ट प्लेस पर मिड दिसम्बर में ही आपको रिसोर्ट और होटलों में बुकिंग तक नहीं मिलती। और ऐसे में आप अपने शहर से बाहर जाकर जश्न मनाने के बारे में सोच ही नहीं पाते, या फिर ऑफिस से लंबी छुट्टी नहीं मिलने के कारण भी कुछ लोग नया साल सेलिब्रेट करने के लिए अच्छी जगह नहीं जा पाते। लेकिन, अगर आप दिल्ली से या उसके आस-पास के इलाके से हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आप आराम से अपना नए साल का स्वागत कर सकते हैं।
शिमला, मनाली या गोवा ही ऐसी जगह नहीं हैं जहां आप नए साल का अच्छे स्वागत कर सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहें हैं जिनकी खूबसूरती आपको लुभाने में जरूर कामयाब होगी। साथ ही आपको ऑफिस से बहुत अधिक छुट्टियां भी नहीं लेनी पड़ेगी। इसके अलावा आपकी न्यू ईयर पार्टी आपके बजट को भी नहीं बिगाड़ेगी।
Also read : New Year Outfit: न्यूईयर पार्टी में दिखना है गॉर्डियस तो पहने इस तरह की ड्रेस
साकेत, दिल्ली

साकेत में वैसे तो कई रेस्टोरेंट और कैफे हैं लेकर अगर आप नया साल सेलिब्रेट के लिए कुछ अलग जगह ढूंढ रहे हैं तो हार्ड रॉक कैफे को चुन सकते हैं। यहां हर ओकेजन पर थीम पार्टियां होती हैं। डांस, म्यूजिक और फूड आपकी मस्ती को दोगुना कर देती हैं। साथ ही बजट में आप दोस्तों के साथ फुलऑन मस्ती कर सकते हैं।
खान मार्केट, दिल्ली
नया साल मनाने के लिहाज से खान मार्केट एक अच्छी जगह है। यहां आप अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं। ये जगह भले ही थोड़ी महंगी है लेकिन यहां का खाना और मस्ती के लिए अन्य सुविधाएं पैसा वसूल साबित होने वाली हैं। नया साल के समय यहां आपको करने के बहुत सी एक्टिविटी भी करने को मिल जाएंगी।
इम्परफेक्टो, नोएडा
नोएडा सेक्टर 38 में स्थित इम्परफेक्टो रेस्टोरेंट में अच्छे फूड के साथ म्यूजिक और मजेदार माहौल का खूबसूरत कॉम्बिनेशन मिलेगा। अगर आप धूमधड़ाके से हटकर अच्छी जगह पर नए साल का स्वागत करना चाहते हैं तो इम्परफेक्टो रेस्टोरेंट आ सकते हैं। इसके अलावा नोएडा में गार्डन गैलेरिया, सेक्टर 38, रजनीगंधा मार्केट, सेक्टर 15-A और सूत्र गैस्ट्रोपब जैसी जगह भी स्थित हैं।
कनॉट प्लेस, दिल्ली

नए साल के जश्न की बात हो दिल्ली के कनॉट प्लेस की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। कनॉट प्लेस के जश्न का हब कहा जाए तो गलत नहीं होगी। नए साल पर यहां लगभग सभी चौक पर आपको कोई न कोई एक्टिविटी जरूर नजर आ जाएगी। यहां के लगभग सभी रेस्टोरेंट और होटल में नए साल के लिए कुछ न कुछ खास होता ही है। वहीं न्यू ईयर ईव पर पब और क्लब में युवाओं का जमघट लगा रहता है।
मजनू का टीला, दिल्ली
कोरियन फूड को पसंद करने वाले लोग मजनू का टीला में नया साल मना सकते हैं। यहां बहुत से ओपन टेरिस रेस्टोरेंट मौजूद हैं, जहां से दिल्ली की खास झलक नजर आती है। यहां मौजूद कैफे में आपको खूबसूरत सजावट के साथ एक अलग स्वाद का खाना मिलेगा, जो आपके बच्चे और फॅमिली को भी बहुत पसंद आने वाला है।
