मैं वाउ गृहलक्ष्मी हूं-मीता बैनर्जी: Mita Banerjee
Mita Banerjee


Mita Banerjee: सैलून ल्यूक प्रोफेशनल, अरबन कंपनी
कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता कोई पत्थर तो शिद्दत से उछालो यारों। यह शेर हमारी आज की गृहलक्ष्मी ऑफ द डे कोलकाता की मीता बैनर्जी पर बिल्कुल फिट बैठता है। 13 साल की उम्र में शादी होने के बाद और उस शादी के खत्म होने के बाद आप समझ सकते हैं कि घर की आधारभूत समस्याओं का पूरा होना अपने आप में किसी समस्या से कम नहीं था। लेकिन मीता ने अपने परिवार को चलाने के लिए बहुत से छोटे-मोटे काम किए इसमें फुटपाथ पर अगरबत्ती बेचना, चाट बेचना जैसी चीजें शामिल थीं।
हां लेकिन कहते हैं न आप कोशिश करते हैं तो उम्मीदों के दरवाजे आपके लिए बंद नहीं होते। एक दिन उनके पास अरबन क्लैप कंपनी से फोन आया। और यहीं से शुरुआत बदलावों की हो गई। वो ब्यूटी प्रोफेशनल के तौर पर वहां सलेक्क्ट हुईं। उसके बाद जिंदगी में खुशियों की शुरुआत हुई। आज वह लगभग 50,000 रुपए महीने का कमाती हैं। उनकी बेटी इंग्लिश ऑनर्स कर रही है, वह आगे लॉ की पढ़ाई करना चाहती हैं। अपने दो बच्चों के साथ वह अपने पेरेंट्स की भी बहुत अच्छे से ख्याल कर पा रही हैं। वह कहती हैं मैं अपने जैसी ही दूसरों औरतों की भी मदद करना चाहती हूं। मैं जानती हूं कि जीवन में जब सकारात्मक आर्थिक बदलाव आते हैं तो उसका असर क्या होता है। आज मुझे समाज में एक पहचान अरबन क्लैप की वजह से मिली है। मैं अपनी जिंदगी की आखरी सांस तक इससे जुड़े रहना चाहती हूं।

सपना झा गृहलक्ष्मी पत्रिका में बतौर सोशल मीडिया मैनेजर और सीनियर सब एडिटर के रूप में साल 2021 से कार्यरत हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता...