इस दौरान सबसे पहले तो नायरा ने सदी की सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना काल को लेकर बात की उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ को काफी हद तक सुलझाया है। इसी दौरान नायरा ने बताया कि वे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले टीवी सीरियल की जगह कम एपिसोड वाले शो करना पसंद करती हैं। इसकी वजह देते हुए उन्होंने बताया कि वे पैसों के लिए नहीं बल्कि अपनी इच्छा और अपने लिए काम करना पसंद करती है। उन्हें नए नए अनुभवों को जीना काफी पसंद है।
इन रोल्स को करती है ज्यादा एंजोय
इसके साथ ही नायरा कहती है कि ऐसे रोल जिनमें उन्हें मेंटली ही नहीं बल्कि पर्सनलिटी वाइस भी स्ट्रांग बताया जाता है उन्हें वे काफी ज्यादा एजोंय करती है। अभी अभी नायरा ने हेलो जी शो कंपलीट किया है। जिसके लिए उन्हें दर्शकों से काफी सराहना भी मिल रही है। अब दर्शकों के साथ साथ उन्हें भी इसके अगले सीजन का इंतजार है।
नायरा है वर्कहाॅलीक और रिसपांसिबल गृहलक्ष्मी
खुद को गृहलक्ष्मी के टाइटल में फिट करते हुए नायरा ने बताया कि वे हार्डकोर वर्कहाॅलीक और रिसपांसिबल गृहलक्ष्मी है। वे कभी भी खाली नहीं बैठती है। अगर उन्हें शूट पर नहीं जाना होता है तो वे घर पर रह कर भी घर के कामों में व्यस्त रहती है। और यही कारण है कि वे अपनी बाॅडी को बिना जिम जाए भी मेंटेन रखती है।
नायरा के फिटनेस टिप्स
फिटनेस की टिप्स देते हुए नायरा ने बताया कि कैसे आप घर के कामों को करते हुए भी अपनी बाॅडी को फिट रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि घर के काम करते हुए भी आपकी वहीं मसल्स यूज होती है जो कि जिम में होती है। घर में झाडू पोछा करने से आपकी कमर टाइट रहेगी। उसके साथ ही आपके हाथ और पैर भी स्ट्रांग होंगे। बर्तन धोने से आपकी अपर बाॅडी फिट रहेगी।
बीमार होने पर भी काम से नहीं की आनाकानी
घर के कामों के अलावा अपने काम को लेकर भी नायरा काफी जिम्मेदार है। वे बताती है कि उज्जैन में हेलो जी शो के लिए 22 दिनों की शूटिंग के दौरान वे बीमार भी थी इसके बावजूद वे 15 से 17 घंटे काम करती थी और सोने के लिए भी उन्हें सिर्फ 4 से 5 घंटे ही मिलते थे लेकिन फिर भी उन्होंने अपने काम को लेकर किसी तरह की आनाकानी नहीं की।
कुछ ऐसा है नायरा का शो हेलो जी
बतौर सेलिब्रिटी नायरा अपने घर परिवार और दोस्तों को भी भरपूर समय देती है। अपने शो हेलो जी को लेकर उन्होंने बताया कि अभी के दौर को देखते हुए विमन एंपावरमेंट को देखते हुए बनाया है। इसमें एक लड़की जो अपने साथ हुए एक बूरे हादसे के बाद खुदको बचाने के लिए अपने शहर से दूर चली जाती है। यहां उसे अपनी दोस्त मिलती है। अपनी आजिविका को चलाने के लिए यहां वह फोन डेटिंग ऑपरेटर की नौकरी करती है। इसके साथ ही वह अपने आस पास रहने वाले लोगों को भी सेल्फ डिपेंड होने के लिए प्रेरित करती है।
कम उम्र में ही खो दिया पिता का साथ
कम उम्र में पिता को खोने के बाद भी नायरा ने अपने आपको संभाला और अपने परिवार को कमजोर नहीं पड़ने दिया। अपने फेशन को लेकर नायरा ने बताया कि वो लुक्स और बाॅडी को लेकर ज्यादा कोंशियस नहीं है। कपड़ों के फेशन सेंस को लेकर नायरा का कहना है कि वे रिलेक्स रहना ज्यादा पसंद करती है। इसीलिए वे ज्यादातर हल्के और सिंपल कपड़े पहनना पसंद करती है।
दर्शकों को दी अपनी ब्यूटी टिप्स
अपनी ब्यूटी टिप्स को लेकर उन्होंने बताया कि आपके चेहरे के ग्लों के लिए आपके मन और दिमाग का शांत रहना ज्यादा जरुरी है। फिटनेस के लिए सबसे जरुरी फूड, योगा, माइंड और बाॅडी को अच्छा बनाए रखना ही है। और आखिर में नायरा ने अपने शो हेलो जी को लेकर बताया कि हेलो जी में उनके साथ पांच गृहलक्ष्मी है, जो कि अपने गृह की लक्ष्मी को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं।
