घर को देना चाहती हैं लग्ज़री लुक तो अपनाएं ये आइडियाज
कभी कभी लोग एक ही सजावट से बोर हो जाते हैं तो अपने घर के लुक भी अपनी पसंद से बदलते रहते हैं,ताकि उनका घर सबसे बेहतर दिखे।
Home Decor: घर सजा हुआ हर किसी को पसंद होता है। हर कोई अपने घर को कई तरीकों से सजाता है। किसी को साधारण सजावट पसंद होती है, तो कोई एंटीक सजावट चाहता है तो कोई बिल्कुल होटलों जैसा लुक अपने घर में पसंद करता है। सजावट कोई भी हो एंटीक,सिम्पल या मॉडर्न लेकिन उसमें भी लग्ज़री सजावट चाहते हैं।चाहे वो सिम्पल फर्नीचर हो या एंटीक या फिर मॉडर्न किसी भी हाल में उनका घर लग्ज़री लुक दे यही सबकी चाहत होती है।
कभी कभी लोग एक ही सजावट से बोर हो जाते हैं तो अपने घर के लुक भी अपनी पसंद से बदलते रहते हैं,ताकि उनका घर सबसे बेहतर दिखे।
अगर आप भी अपने घर को नया लुक देना चाहती हैं तो अपनाएं ये आइडियाज जिससे आपके घर को मिलेगा लग्ज़री लुक:
डिजाइन निर्धारित करें

घर को एक बेहतरीन लुक देने के पहले डिसाइड करे कि आपको अपना घर कैसे सजाना है।पुराने स्टाइल से या मॉडर्न स्टाइल से फिर उसी हिसाब से सामान की व्यवस्था करें। पहले ही एक रूपरेखा तय कर लें कि कौन सी चीजों को कहां और कैसे रखना है। इससे आपको चीजें तय करने में मदद मिल जाएगी और आपका घर भी कम समय में सज जाएगा।
दीवारों रंग

दीवारों का रंग घर को बेहतर लुक देने के लिए बहुत मायने रखता है। इसलिए दीवारों का रंग भी डिसाइड करें। आप चाहे तो वॉलपेपर भी लगा कर दीवारों को लुक दे सकते हैं।
लाइटिंग लगाएं

घर में अगर प्रॉपर रोशनी हो तो घर बोझिल नहीं लगता। इसलिए घर में लाइट की व्यवस्था करें। कैंडल सजाएं,लैंप लगाएं। इससे आपका घर रात के समय काफी सुंदर दिखेगा।
खिड़कियों को हाईलाइट करें

खिड़कियों पर केवल पर्दे ना लगाएं बल्कि उसे हाई लाइट करें। पर्दों को दो तीन कलर शेड हल्के रंग को डार्क रंग के साथ या प्रिंटेड को प्लेन पर्दे के साथ लगाएं। आप सिलवटें दे जिससे खिड़की भी उभर कर दिखे। इससे आपके घर को नेचुरल लाइट मिलेगी और एलिगेंट लुक भी।
पौधे लगाएं

घर में इनडोर प्लांट लगाएं।आप चाहें तो प्लांट होल्डर भी इस्तेमाल करे और पौधों को सजाएं। इससे घर में हरियाली लगेगी और खूबसूरत भी। जैसे मनीप्लांट,पोथोस,रबर,एरिका,स्नेक प्लांट,जेजे प्लांट इत्यादि।
मेटल शो पीस लगाएं

मेटल शो पीस घर को लग्ज़री लुक देंगे। आप घर में सोने,चांदी या पीतल के शो पीस से घर को सजाएं। यकीन मानिए इससे आपका घर राजाओं वाला लगेगा। इसके साथ ही आप कुछ आर्टवर्क से दीवारों को सजाएं। इससे आपका घर लग्ज़री भी लगेगा।आप अपनी और फ़ैमिली की तस्वीरों को भी दीवारों पर सजाएं।
बेडशीट चयन करें

बेडशीट हमेशा ही अच्छे क्वालिटी का लें और साथ ही अच्छे प्रिंट का लें या फिर होटलों सा लुक देने के लिए प्लेन चादरों का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बेडशीट के साथ मैट्रेस भी बेहतर क्वालिटी का इस्तेमाल करें।
फर्नीचर एड करें या सजाएं

घर को डिफरेंट लुक देने के लिए आप चाहे तो नए फर्नीचर एड करें जैसे कॉर्नर रैक,या कॉर्नर टेबल,। सोफों को बेहतरीन कुशन से सजाएं। रॉयल सोफ़ा और कुर्सियों का चयन आपके घर को लग्ज़री लुक देगा।
घर को लग्ज़री लुक देना हो तो घर में हर चीजें बेहतर क्वालिटी के ही इस्तेमाल करें तो ही रॉयल लगेगा।
