luxury home decor ideas
luxury home decor ideas

Bollywood Celebrity Homes:  आजकल हर किसी की चाहत होती है कि उसका घर देखने में बेहद क्लासी, स्टाइलिश और रॉयल नजर आए। हो भी क्यों ना, आपका घर आपकी पर्सनालिटी को दिखाने के साथ-साथ कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन भी बनता है। इसके लिए जरूरी नहीं कि आपको लाखों खर्च करने की जरूरत हो या महंगे डिजाइनर को बुलाना पड़े। आप इसके लिए अपने पसंदीदा सेलेब्स से भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जो आपके घर को भी लग्जरी लुक वाला ड्रीम हाउस बनाने में हेल्प करेगा।आज हम आपके लिए रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ और विद्या बालन जैसे 5 टॉप बॉलीवुड सितारों के लग्जरी होम डेकोर के स्मार्ट कॉर्नर आईडियाज लेकर आए हैं। 

Bollywood Celebrity Homes-Ranveer Singh's Mumbai home
Ranveer Singh’s Mumbai home

रणवीर सिंह के घर का हर एक कॉर्नर उनकी स्टाइल की तरह ही यूनिक, एक्सप्रेसिव और बोल्ड है। अगर आप अपने घर के बोरिंग कॉर्नर से बोर हो चुके हैं तो रणवीर जैसा रेड, ब्लू , येलो जैसे ब्राइट कलर पैलेट का इस्तेमाल दीवारों को पेंट करने में के लिए कर सकते हैं। उन्होंने अपने घर के कॉर्नर में जगह-जगह पॉप आर्ट और ग्राफिक वॉल डेकोर करवाया है। इसके साथ  असिमेट्रिक फर्नीचर, क्विर्की कुशन और कई लगे हुए यूनिक शो पीस उनके घर को खास बनाते हैं। 

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मुंबई के जुहू में स्थित राजमहल बिल्डिंग में एक साथ रहते हैं। ‌कैट के घर में तीन से चार बड़े सोफे और एक सेंटर टेबल सजया गया है। उनके घर को इंटीरियर और डिजाइन के साथ डेकोर किया गया है। घर के कई हिस्सों में वुडन वर्क है और एक स्पेस सजावटी सामान के लिए भी रखा गया है। उन्होंने घर का स्टाइल लाइट और फेमिनिन चुना है। उनके घर से फ्रेंच विंडो, नेचुरल लाइट और पेस्टल कलर के साथ पॉजिटिव वाइब्स आती है। पीच और लाइट पिंक शेड्स, फ्लोर कुशन और सॉफ्ट टेक्सचर के साथ-साथ फ्रेंच विंडो और नेट वाले पर्दे घर को बेहद खास बनाते हैं। उनके घर से आप विंडो कॉर्नर को कॉपी कर सकते हैं, जहां एक हल्की रोशनी आती है। यहां रखें वुडन चेयर और लाइट ग्रे सोफा को पेस्टल कुशन से सजाया गया है। 

रणबीर कपूर का होम डेकोर थोड़ा मिस्ट्री, ड्रीमी और सटल लग्जरी लुक वाला है। उनके घर का हर कॉर्नर डार्क और न्यूट्रल टोन का मिक्सचर है। डार्क कलर की वॉल, सॉफ्ट लाइटिंग और फ्रेम्स, वुडन फ्लोरिंग जैसी चीजें उनके घर को बेहद खास बनाती हैं। अगर आप अपने घर को शांत फील और रॉयल लुक देना चाहते हैं तो नेवी ब्लू वॉल या डार्क कलर की दीवारों के साथ वुडन फिनिश फर्नीचर का इस्तेमाल करें। इसके साथ आप डिफ्यूज लाइटिंग भी उपयोग में ला सकते हैं। 

विद्या बालन के केवल आउटफिट और ओवरऑल लुक ही इंडियन ट्रेडीशन वाला वाइब नहीं देते हैं बल्कि उनका घर भी उनकी पर्सनैलिटी की तरह ही ट्रेडिशनल फैब्रिक, रस्टिक फर्नीचर और इंडियन आर्ट वर्क से भरा हुआ है। आप अपने लिविंग रूम या एंट्री वाले एरिया को मिनी वॉल गैलरी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें ट्रेडिशनल पेंटिंग्स और लोकल आर्ट का यूज किया गया हो। अपने घर को खास बनाने के लिए आप उनकी तरह ही वार्ली आर्ट वॉल, पीतल की मूर्तियां, दीयों का इस्तेमाल और हाथ से बने हुए कढ़ाई वाले कुशन और पर्दों का टच दे सकते हैं।

फरहान अख्तर का घर भी उनकी पर्सनैलिटी का आईना है। जिस तरह वह संगीत प्रेमी है, ठीक उसी तरह उनका होम डेकोर भी संगीत प्रेमियों के लिए इंस्पिरेशन का पावर हाउस है। उन्होंने विंटेज टच, रेट्रो पोस्टर, और ड्रम सेट से अपने घर को डेकोरेट किया है। अगर आप भी एक संगीत प्रेमी है और अपने घर में म्यूजिक कॉर्नर बनाना चाहते हैं तो फरहान अख्तर की तरह विनाइल रिकॉर्ड्स को दीवार पर सजा सकते हैं। इसके साथ ही ओपन बुक शेल्फ के साथ म्यूजिक एलिमेंट्स, वुड फिनिश और इंडस्ट्रियल लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने म्यूजिक कॉर्नर में स्पीकर या कीबोर्ड लगाएं। दीवारों पर अपने फेवरेट आर्टिस्ट के पोस्टर और एल्बम को लगाने के बाद एक कूल मूडी लाइटिंग को इस जगह से जोड़ें।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...