शिल्पा शेट्टी के घर की बात की जाती है तो सबसे पहले उनका घर का नाम जानते हैं! उनके घर का नाम “किनारा” है, जिसका बहुत खूबसूरत अर्थ निकलता है। किनारा जो खुला रहने के बावजूद आपको सुरक्षित रखता है।
View this post on Instagram
हम सब जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी को योग करने का कितना शौक है, इसके लिए उन्हें ताजी और खुली हवा चाहिए। यही वजह है कि उनके घर का बाहरी हिस्सा खुला है, जहां एक खूबसूरत गार्डन बना हुआ है। इस गार्डन में बुद्धा का एक हाथ भी बना हुआ है, जो शिल्पा शेट्टी और उनके हसबैंड राज कुंद्रा के बुद्धा के प्रति प्रेम को दर्शाता है। शिल्पा शेट्टी का घर समुद्र किनारे है तो बीच का खूबसूरत नजारा देखने के लिए शिल्पा ने घर की बाउंड्री वॉल पर एक ट्रांसपेरेंट ग्लास लगवाया हुआ है, जिससे खुलेपन का अहसास और बढ़ जाता है।
View this post on Instagram
वास्तु के अनुसार शिल्पा ने अपने घर को डेकोरेट किया है, यही वजह है कि इनके घर में एक दीवार कॉपर की है। यह काफी स्टाइलिश और डिफरेंट भी दिखती है।
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी एक धार्मिक व्यक्ति भी हैं, यही वजह है कि उनके घर में भगवान के लिए अलग से जगह बनी हुई है। बुद्धा की हथेली की तरह उनके घर में कई प्रतीक चिह्न हैं, जिसमें से एक है प्रार्थना वाली जगह पर कमल के फूलों का होना।
View this post on Instagram
पूजा वाली जगह के पास में ही मेटल के बड़े- बड़े दो हाथी भी हैं। यह जगह काफी खुली है और जाहिर सी बात है कि इसमें भी वास्तु का बड़ा हाथ है।
View this post on Instagram
जिस तरह शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को योग से प्यार है, वैसे ही वह हेल्दी खाना भी पसंद करती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने घर में ढेर सारे पेड़- पौधे लगवा रखे हैं। इन पेड़ पौधों से उन्हें अपने घर में पकाने और खाने के लिए चीजें भी मिल जाती हैं।
View this post on Instagram
शिल्पा को शांति और सादगी पसंद है। उनका घर इस बात का सबूत है। घर में पेस्टल शेड्स हर जगह दिख जाते हैं। सोफा से लेकर कुशन, ये सब पेस्टल शेड्स में हैं।
View this post on Instagram
कम लोग ही जानते होंगे कि शिल्पा शेट्टी की मम्मी और बहन शमिता के साथ उनकी सास भी अमूमन साथ ही में रहती हैं। यही वजह है कि इनके घर में खाली जगह भी बहुत है, जहां ये सब खूब मस्ती करते हैं।
View this post on Instagram
इन दिनों शिल्पा अपने घर में अपनी प्यारी सी बेटी समिषा और बेटे वियान के साथ ढेर सारा समय बिता रही हैं।
ये भी पढ़ें –
Celebrity Fashion : जेनिफ़र विंगेट से लें समर आउटफिट आइडिया
Celebrity Fashion : इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की वजह से फैशन में हैं किलिम प्रिंट्स
आपको हमारे सेलिब्रिटी हाउस के ऊपर बनाये आर्टिकल्स कैसे लगे इस पर आप अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com
